
सोने के लॉकेट चोरी में एक संदिग्ध गिरफ्तार
शनिवार, 24 फ़रवरी 2018
Comment
सोने के लॉकेट चोरी में एक संदिग्ध गिरफ्तार।
धनघटा संत कबीर नगर धनघटा थाना क्षेत्र के सेमरडारी चौराहे पर यसराज ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है ।आज अपरान्ह पलेटिना गाड़ी पर सवार युवक और युवतियां आई।और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने के लिए कहीं ।दुकानदार ने दिखाया ।दिखाने के बाद दोनो औरतो ने सोने की कील खरीदा ।पुनः उन दोनों ने और सामान दिखाने को कहा ।देखने के बाद वापस करके चली गयी ।दुकानदार ने जब गिनना शुरू किया तो दो सामान कम थे।आसपास के लोग पीछा किया तो एक युवक महुली से पकड कर पुलिस को सौंपे ।पुलिस के अनुसार जाच चल रही है ।पकडे गये व्यक्ति को पहचान जगन्नाथ पुत्र रामफल निवासी चकरैला थाना कलवारी बस्ती के रूप मे हुई । पुलिस जांच में जुटी है बताया जाता है।
0 Response to "सोने के लॉकेट चोरी में एक संदिग्ध गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें