
बीफ कारोबार मामले में मुजफ्फरपुर के डीएम और SSP के खिलाफ केस
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में लेदर फैक्ट्री की आर में चलाये जा रहे बीफ के कारोबार का मामला कोर्ट पहुंच गया है. सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता चन्द्रकिशोर पराशर ने मुजफ्फरपुर के डीएम और एसएसपी समेत 13 लोगों के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में परिवाद-पत्र दायर किया है.
दर्ज केस में बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास अधिकारी राजीव रंजन समेत अल्फा लेदर इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर परवेज अख्तर और ग्लोबल फूड इंटरनेशनल के प्रोपराइटर के खिलाफ भी कोर्ट में शिकायत की गई है.
दर्ज केस में पशु अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा-12 और 13 , पर्यावरण संरक्षण एक्ट की धारा 15 ,16 और 17 के साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट और आईपीसी की धाराओं में परिवाद दाखिल किया गया है.
कोर्ट ने परिवाद-पत्र को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख तय की है. सोमवार को मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में एनीमल वेलफेयर बोर्ड की सदस्य नीरू गुप्ता की शिकायत पर हुई छापेमारी में अवैध बीफ के कारोबार का खुलासा हुआ था .
0 Response to "बीफ कारोबार मामले में मुजफ्फरपुर के डीएम और SSP के खिलाफ केस "
एक टिप्पणी भेजें