
बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में दो रिहायशी घर जले, लाखों की नुकसान
घनघटा, राकेश द्विवेदी
धनघटा थाना क्षेत्र के छपरामगर्वी गांव में विजली की शार्ट सर्किट होने से हुई आगजनी की घटना में शनिवार को अपरान्ह दो रिहायशी छप्पर का घर जलकर खाक गया। इस आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान होने का आकलन पीड़ितों द्वारा लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छपरामगर्वी गांव निवासी संतराम शर्मा पुत्र रामकेवल के छप्पर के घर के उपर से होकर विजली सप्लाई के लिए हरिहर शर्मा के घर पर विजली की केबिल गई थी। शनिवार को अपरान्ह विजली की सप्लाई आते ही केबिल शार्ट कर गई और उसी दौरान केबिल जलने लगी और चिनगारी संतराम शर्मा के छप्पर के उपर गिर पड़ा जिससे संतराम शर्मा के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते संतराम शर्मा का रिहायशी छप्पर धू धू कर जलने लगा। आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग को काबू में करने का प्रयास करने लगे। उसी बीच किसी ने फायर व्रिगेंड को आगजनी के बारे में फोन कर सूचित कर दिया। फायरव्रिगेडकर्मी दमकल वाहन के साथ घंटो बाद मौके पर पहुंचे तब तक ग्रामीणों ने कठिन परिश्रम कर आग को काबू में कर लिया लेकिन तब तक संतराम शर्मा समेत पड़ोसी रामनाथ का भी छप्पर जलकर राख हो गया। पीड़ित संतराम शर्मा के मुताबिक के बेटी राधिका की शादी का दिन अप्रैल मांह में निश्चित है। पूरा परिवार शादी की तैयारी पूरी करने में जुटा हुआ है। शादी का सारा सामान तथा बेटी के विदाई की सारी व्यवस्था संतराम कर चुका था और सभी सामानों की खरीदारी कर अपने छप्पर के आशियाने में ही सामानों को सहेजकर रखा था लेकिन अचानक हुई आगजनी की घटना में सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित संतराम का कहना है कि लाखों का सामान जलकर राख हो गया अब दुबारा बेटी के शादी और उसकी विदाई के सारे सामान की खरीदारी करनी पड़ेगी।
0 Response to "बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में दो रिहायशी घर जले, लाखों की नुकसान "
एक टिप्पणी भेजें