
पी डी प्रमोद कुमार द्वारा ब्लॉक के अभिलेखों का किया गया निरीक्षण
पी डी प्रमोद कुमार द्वारा ब्लॉक के अभिलेखों का किया गया निरीक्षण
रिपोर्ट राकेश द्विवेदी संतकबीर नगर
बेलहरकलां/संतकबीरनगर
पी डी प्रमोद कुमार यादव ने आज विकास खण्ड कार्यालय बेलहर पहुंच कर अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया।उन्होंने बाबुओं के पटल पर बैठकर एक-एक फाइलों को देखते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवास निर्माण में तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया।इस दौरान उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच लोगों के खाते में दूसरी किस्त नहीं गई है क्योंकि संगीता, जोगी, संम्पति,सुरेखा तथा मंजू ने जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाया था।जिसमें पचास हजार से अधिक पैसे का लेन देन नहीं हो सकता।दूसरी किस्त 70 हजार की है इस पर उन्होंने कहा कि सब आधार कार्ड लेकर के वाई सी के माध्यम से खाते मे पैसा भेज दिया जाय।इसके बाद ब्लॉक सभागार मे मीटिंग के दौरान उन्होंने आवास की प्रगति का हाल। जाना।एडीओ आई यस बी अमिताभ राय के बारे मे उन्होंने ने पूछा तो पता चला कि वह मेडिकल पर हैं।इस दौरान विकास खण्ड अधिकारी टीपी मिश्रा ,एडीओ पंचायत दिनेश राय ,एपीओ मेराजूल हक , राजीव कुमार राय , अभिनव रवि वत्स,सौरभ चौधरी, चन्द्रशेखर सिंह, हजारा बेगम,अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Response to " पी डी प्रमोद कुमार द्वारा ब्लॉक के अभिलेखों का किया गया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें