-->
रंग फेकने को लेकर मारपीट, दो की हालत गम्भीर

रंग फेकने को लेकर मारपीट, दो की हालत गम्भीर

राकेश द्विवेदी संत कबीर नगर

धनघटा थाना क्षेत्र के कोड़रा गांव की है घटना

धनघटा थाना क्षेत्र के कोड़रा गांव में रंग फेकने को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के उपर जमकर लाठिया चटकाई। मारपीट के दौरान घायल हुए लोगों में दो घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कोड़रा गांव में राजू गुप्ता पुत्र मेवालाल तथा शैलेष उपाध्याय पुत्र अशोक उपाध्याय के बीच शुक्रवार को रंग फेंकने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग लाठी डण्डा लेकर आमने सामने हो गए तथा मारामारी शुरू कर दिया। शोर सुनकर जबतक मौके पर पहुंचे ग्रामीण बीचबचाव कराते तब तक दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उसी बीच किसी ने मारपीट की सूचना 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को दे दिया। सूचना मिलते ही 100 नम्बर मोबाइल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां अन्य सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर डाक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया लेकिन बुरी तरह से घायल शैलेष उपाध्याय तथा धर्मेन्द्र उपाध्याय की गम्भीर हालत का हवाला देते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में शैलेष उपाध्याय ने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज नहीं किया था। थानाध्यक्ष धनघटा संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएग

0 Response to "रंग फेकने को लेकर मारपीट, दो की हालत गम्भीर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4