-->
नगर परिषद कराएगी सामुदायिक शौचालय का निर्माण

नगर परिषद कराएगी सामुदायिक शौचालय का निर्माण

नगरपरिषद कराएगी सामुदायिक शौचालय का निर्माण

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

बगहा नगरपरिषद को अपने स्तर से जिसबपरिवार के पास अपनी निजी जमीन जिसकी मालगुजारी रसीद या स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं है।उस परिवार को भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने के लिए अंचल कार्यालय बगहा 1 एवं बगहा 2 से एनोसी के लिए भूमि चयन कर समयावधि में निर्माण कार्य पुरा हो जाएगा तो बगहा नगरपरिषद भी ओडीएफ घोषित होने के बाद सवछच भारत मिशन अंतर्गत आ जाएगा।आशा है कि इसकी निसपकछ जाँच कराकर जल्द से जल्द जिनके पास अपनी निजी जमीन नहीं है उनके लिए बगहा नगरपरिषद सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने की पहल होगा।

0 Response to "नगर परिषद कराएगी सामुदायिक शौचालय का निर्माण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4