
मोबाइल न मिलने से नाराज 12 वर्षीय बालक ने नदी में लगाई छलांग
सोमवार, 23 अप्रैल 2018
कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल अमवा निवासी एक किशोर ने रविवार की देर शाम मोबाइल न मिलने से नाराज होकर झरही नदी में छलांग लगा दी। आनन-फानन में उसे निकालकर खिरकिया स्थित एक चिकित्सक के यहां ले जाया गया। किशोर के सिर व पैर में गहरी चोट लगी है। परिवारीजन प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे।
जंगल अमवा निवासी जनक साह का 12 वर्षीय बेटा शिकेन्द्र मोबाइल लेने के लिए अपने पिता से जिद किया था। लोगों के मुताबिक पिता ने उसे कई बार समझाया और इसके बाद भी जब शिकेन्द्र ने जिद नहीं छोड़ी तो उसके पिता ने उसे डांट पिलाते हुए उस पर हाथ उठा दिया। इसी से नाराज शिकेन्द्र ने रविवार की देर शाम 9 बजे के बाद खिरकिया झरही नदी के पुल से छलांग लगा दी। रात में इस पुल पर आवागमन नहीं के बराबर रहता है, क्योंकि पुल जर्जर होने के साथ ही रेलिंग भी नहीं है। पुल से किशोर के कूदने के बाद उसकी चीख-पुकार सुनकर पास के दुकानदार मेलू मास्टर ने आवाज लगाई। मौके पर पहुंचे उसके गांव के सन्नी, फरमान व लारी ने नदी में उतरकर उसे बाहर निकाला। उसे खिरकिया के एक चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया।