
धूमधाम से मनी हैनीमैन की 263 वीं जयंती
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बेतिया।होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ हैनीमैन की 263 वी जयंती नगर के शिवपुरी स्तिथ डॉ जगरनाथ प्रसाद चौरसिया के निवास स्थान पर धूमधाम से मनायी गयी।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डॉ पारस प्रसाद ने संबोधित करते हुए डॉ हैनीमैन की जीवनी एवं होमियोपैथी के लिए उनके प्रयासों पर प्रकाश डाला।सभा की अध्यक्षता डॉ जगरनाथ प्रसाद ने की।सभा का संचालन डॉ संजय कुमार ने करते हुए कहा कि सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों एवं फार्मेसी सदस्यों के आपसी तालमेल से रहे क्योंकि आपसी तालमेल एवं संबाद की कमी के कारण पश्चिमी चंपारण जिले में होमियोपैथी अपने सम्रग विकास को नही प्राप्त कर पा रहा है।
सभा को डॉ घनश्याम,डॉ मोहम्द परवेज,डॉ ज्योति कुमारी ने भी संबोधित किया।
मौके पर डॉ अरविन्द कुमार,डॉ ओमप्रकाश,डॉ नविन कुमार,डॉ कामेश्वर,डॉ पद्गमांशु,डॉ श्वेता,डॉ नेहा,डॉ लोकेश कुमार,सहित सुभाष कुमार,चन्दन कुमार,मनोज गुप्ता,विवेक गुप्ता आदि उपस्तिथ थे।
0 Response to "धूमधाम से मनी हैनीमैन की 263 वीं जयंती"
एक टिप्पणी भेजें