-->
अनुसूचित जाति बालिका विद्यालय पुरनहिया का परीक्षा 29 अप्रैल को

अनुसूचित जाति बालिका विद्यालय पुरनहिया का परीक्षा 29 अप्रैल को

अनुसूचित जाति बालिका विद्यालय पुरनहिया का परीक्षा 29 अप्रैल को

विजय कुमार शर्मा बिहार

शिवहर--- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा जिले के एकमात्र आवासीय विद्यालय पूरनहिया में वर्ग एक के लिए 40 लड़कियों का नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

2 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जिला में आवेदकों द्वारा जिला कल्याण कार्यालय में आवेदन पत्र समर्पित करने की तिथि तय की गई है वही आवेदक द्वारा जिला के जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि 25 अप्रैल 2018 से 28 अप्रैल 2018 तक तिथि तय की गई है।

जबकि वर्ग 1 के लिए परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2018 रविवार को निर्धारित है परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 5 मई 2018 को है जबकि सफल छात्राये द्धारा नामांकन के लिए 7 मई 2018 से 12 मई 2018 तक तिथि निर्धारित कर दी गई है ।कक्षा प्रारंभ की तिथि 14 मई 2018 से निर्धारित है।

जिला कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया है कि वर्ग 6 के लिए अब तक 20 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं वर्ग 6 में भी परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है इसके लिए भी 29 अप्रैल 2018 को परीक्षा ली जाएगी।

सरकार द्वारा आवासीय विद्यालय के वर्ग 6 के लिए परीक्षा में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे जिसमें 20 अंक के गणित विषय के, हिंदी 20 अंक, अंग्रेजी 20 अंक. विज्ञान एवं 20 अंक सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी

वर्ग 1 एवं वर्ग 6 के लिए शिवहर स्थित प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में 29 अप्रैल 2018 को परीक्षा ली जाएगी

जिला कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार के अनुसार वैसे अनुसूचित जाति जिन की साक्षरता दर 20% से कम है उन अनुसूचित जातियों के-छात्राओं के लिए 40% एवं अस्वच्छ कार्य में लगे व्यक्तियों के बच्चों के लिए 25% सीट आरक्षित करते हुए नामांकन किया जाएगा।

एवं शेष 35% में अन्य अनुसूचित जाति के छात्राओं के लिए सीट आवंटित किया जाएगा अस्वच्छ कार्य में लगे व्यक्तियों के बच्चों के लिए 25% सीट के तहत अगर बच्चे नहीं मिले तो 20% से कम साक्षरता वाले अनुसूचित जाति वर्ग से उक्त सीट को भरा जाएगा।

0 Response to "अनुसूचित जाति बालिका विद्यालय पुरनहिया का परीक्षा 29 अप्रैल को"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4