-->
वेतन भोगी करदाताओं पर आयकर विभाग की पैनी नजर

वेतन भोगी करदाताओं पर आयकर विभाग की पैनी नजर


वेतन भोगी करदाताओं पर आयकर विभाग की पैनी नजर।

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

देश की वेतन भोगी करमचारियों पर आयकर विभाग की पैनी नजर से करमचारियों में हलचल मची हुई है,इनके दवारा दिये गये वाषिक रुटरन जमा किए जाने की गहन जाचं चल रही है,वष २०१७-२०१८ मे जमा किए गये आयकर रिटरन मे गलत ढ ग से आंकडे देने वालों पर कडी सजा देने का परावघान के अनतरगत कई तरह की सजा का  सामना करना पडेगा,इससे करमचारी परेशान हैं। आय का हिसाब किताब मे कटौती को बढा चढा कर पेश करने वालों की खैरियत नही है,जाचं मे गलत पाए जाने वालाो पर तीगुनी रा शि जुरमाने के तौर जमा करानी होगी, अगर जुरमाने की राशि जमा नही कराएगें तो इनेहं जेल जानी पडेगी तथा नौकरी से हाथ भी घोना पडेगा,ऐसे में आयकर विभाग ऐसे करमचारियों पर शखत रहेगी।सरकार के जरिए निकाले गये छुट के अनुसार विततीय साल २०१८-२०१९ के लिए जो छुट की घोषणा की गइ हैै वह अपने आप मेंएक मिशाल है। वेतनभोगी करमचारीयों मे इस छुट से खुशी का माहौल हैै साथ में गलत आंकडा देने पर सजा की डर बना रहता है।

0 Response to "वेतन भोगी करदाताओं पर आयकर विभाग की पैनी नजर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4