-->
रेलवे ट्रैक पर लेटी महिला, एक घंटे बंद रहा हावड़ा रूट

रेलवे ट्रैक पर लेटी महिला, एक घंटे बंद रहा हावड़ा रूट

चंदारी स्टेशन के होम सिग्नल के सामने ट्रैक पर लेटी महिला की वजह से हावड़ा रूट पर पौन घंटे को ट्रेन संचालन ठप हो गया। महिला को ट्रैक पर लेटा देखकर जीएमसी से इलाहाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक की निगाह पड़ी। चालक ने महिला को ट्रैक पर लेटा देखकर आकस्मिक ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। कंट्रोल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने महिला को ट्रैक से उठा किनारे बैठाया। इसके बाद बाबूपुरवा पुलिस को बुला उसके हवाले कर दिया। इस फेर में पौन घंटे तक ट्रेन संचालन बंद रहा।
शनिवार रात करीब ढाई बजे जीएमसी से इलाहाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी जैसे ही चंदारी स्टेशन के होम सिग्नल पहुंचने वाली थी कि ट्रेन चालक राजेश को ट्रैक पर महिला लेटे दिखी। चालक ने ट्रेन को बिना देर किए रोक लिया। महिला के पास जाकर हटने को कहा तो वह राजी नहीं हुई। कंट्रोल को सूचना देकर आरपीएफ को बुलाया गया। आरपीएफ दरोगा दिनेश राणा ने महिला को ट्रैक से अलग हटाया। इसके बाद बाबूपुरवा पुलिस को सौंप दिया। इस चक्कर में ट्रेन साढ़े तीन बजे वहां से चल सकी।  मेन रूट पर ट्रेन के खड़े होने से आधा दर्जन ट्रेनें आधे से पौन घंटे तक लेट हुई।


लाल साड़ी देख चालक ने रोकी थी रेल
मालगाड़ी के चालक को अंधेरे में इंजन की लाइट में लाल रंग की साड़ी ट्रैक पर आगे दिखी थी। होम सिग्नल होने से मालगाड़ी की गति 10 किमी. थी, तो उसने विवेक का परिचय देते हुए ब्रेक लगाई। ट्रेन महिला से 30 मीटर पहले रूक गई। कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ दरोगा दिनेश राणा मौके पर गए और महिला को बाबूपुरवा को बुलाकर हवाले कर दिया।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4