
सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री व सांसद का हुआ आगमन----
संवाददाता-विवेक चौबे,
कांडी- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर दिनांक-08/04/18 को माननीय स्वास्थ्य मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी व सांसद-बीडी राम का सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर आगमन हुआ।आगमन के इस अवसर पर मुखिया संघ ने जोरदार स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी व सांसद-बीडी राम ने 5 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया।इसके पश्चात मुखिया संघ के द्वारा मांगपत्र सौंपा गया।मांग पत्र देते हुए मुखिया संघ का कहना था कि माननीय झारखंड सरकार द्वारा अभी तक मुखिया को पूर्ण अधिकार नहीं मिल सका है,पूर्ण अधिकार की जरूरत है।
खाध सुरक्षा अधिनियम मध्य नजर जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था को चुस्त,दुरुस्त व पारदर्शी किया जाए।तथा जनवितरण प्रणाली के दुकान का आवंटन पंजी पर मुखिया का हस्ताक्षर/अवलोकन सुनिश्चित करने हेतु मांग करने का निर्णय लिया गया।
बीपीएल के अंतर्गत छूटे हुए लाभुकों का राशन कार्ड बनाने हेतु मांग करने का निर्णय लिया गया।
इन सब कार्यक्रम के पश्चात 5 करोड़ की योजना के शिलान्यास के पश्चात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस भक्ति जागरण कार्यक्रम में गायक-खेसारी लाल 2 व गायिका-श्वाती पाण्डेय ने भक्ति गानों का बौछार कर दिया।हजारों दर्शकों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।दर्शकों ने खूब झूमा।जागरण रात्रि दस बजे तक चलना है ।
सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल घोषित करने का भी मांग पत्र सौंपा गया।
मौके पर- अजय सिंह, ललित बैठा, रामलला दुबे, विनोद राम, नीरज कुमार सिंह,मीना देवी,सत्येंद्र साह,अजीज अंसारी,आर आर सिंह,कृष्णा दास सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
0 Response to "सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री व सांसद का हुआ आगमन----"
एक टिप्पणी भेजें