
दो अप्रैल के दिन भारत बंद के आंदोलन में हुये मुकदमे को वापस लो के नारे लगाते हुये माले ने निकाला प्रतिरोध मोर्चा
पश्चिमी चंपारण:-दो अप्रैल के दिन भारत बंद के आंदोलन में हुये मुकदमे को वापस लो के नारे लगाते हुये माले ने निकाला प्रतिरोध मोर्चा।
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट को पुराने रूप में रखने के लिए संसद में अध्यादेश पारित करो, दो अप्रैल के दिन भारत बंद के आंदोलन में हुये मुकदमे को वापस लो, दलित अल्पसंख्यक व कमजोर वर्ग के लोगों पर हमला बंद करो, भारत बंद में मारे गये दलित गरीबों के हत्यारों को गिरफ्तार करो आदि नारों से मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय गूंजता रहा।माले के दर्जनाधिक कार्यकर्ताओं ने मेला चौक से लेकर मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला। इसके पूर्व अंचल कार्यालय में काफी संख्या में माले कार्यकर्ता एकत्रित होकर एक बैठक की। बैठक में एससी एसटी एक्ट को पुराने रूप में ही रखने के लिए सरकार पर दबाव डालने के लिए रणनीति बनाई गयी। उसके बाद जुलूस की शक्ल में एससी एसटी एक्ट के समर्थन में नारे लगाते हुये प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जहां पर एक सभा को संबोधित करते हुए कामरेड इंद्रदेव कुशवाहा ने कहा कि सरकार अमीर लोगों के बहकावे में आकर दलितों को देश में दुर्बल करना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट में समय पर रिव्यू फाइल नहीं करने से दलितों के हित में कोर्ट फैसला नहीं सुना रहा है। अगर अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में कोई संशोधन होता है तो दलित लोग हमेशा शोषित होते रहेंगे और सामंतवादी व्यवस्था लागू हो जायेगी। एससी एसटी एक्ट दलितों के लिए एक रक्षा कवच है जो सरकार खत्म कर मनुवाद व्यवस्था लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि माले अंतिम दम तक दलितों के पक्ष में सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ती रहेगी। 2 अप्रैल में भारत बंद के दौरान करणी सेना और आरएसएस के द्वारा तोड़फोड़ आगजनी की गई लेकिन उल्टी दलित लोगों पर एफआईआर किया गया। जो अविलंब वापस होनी चाहिए। सरकार अगर हम लोगों की मांग ससमय नहीं मानती मानती है तो वृहत पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा। प्रतिरोध मार्च में मदन साह, सीता राम राम, रामाधार राम, लक्ष्मण राम, त्रिवेणी मुखिया, अवध महतो, सरोज देवी, बिगनी देवी, कौशल्या देवी सहित काफी संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 Response to "दो अप्रैल के दिन भारत बंद के आंदोलन में हुये मुकदमे को वापस लो के नारे लगाते हुये माले ने निकाला प्रतिरोध मोर्चा"
एक टिप्पणी भेजें