-->
झारखंड: बिना कार्य किए चिकित्सक पाते हैं पगार,शाम में रहते है शराब के नशे में मस्त

झारखंड: बिना कार्य किए चिकित्सक पाते हैं पगार,शाम में रहते है शराब के नशे में मस्त

बिना कार्य किए चिकित्सक पाते हैं पगार,शाम में चिकित्सक शराब के नशे में पाए जाते हैं----

संवाददाता-विवेक चौबे,

गढ़वा(मझिआव)-झामुमो नेता अनवर हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए कहा कि मझिआव रेफरल अस्पताल में आए दिन चिकित्सकों की मनमानी होती रही है।रेफरल अस्पताल का विधि-व्यवस्था चौपट हो गया है।

रेफरल अस्पताल के स्टाफ शाम को अक्सर शराब के नशे में देखे जाते हैं।कुपोषण उपचार को केंद्र को 24 घंटे खुले रखने थे।उसे दिन में मात्र कभी-कभार ही खोला जाता है।

चिकित्सक बिना काम किए वर्षों से तनख्वाह लिया कर रहे हैं।जैसे-डॉ पतंजलि केशरी रेफरल अस्पताल में कार्यरत हैं,किन्तु वे यहां केवल योगदान देने आए थे ।उसके पश्चात आज तक मझिआव अस्पताल में दर्शन नहीं हुआ है।किन्तु रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी (प्रभारी)के आशीर्वाद से लगातार प्रतिमाह डॉ पतंजलि केशरी पगार पाया करते हैं।यह आम जनता के साथ बड़ा धोखा है।

जनता की गाड़ी कमाई को लुटा जा रहा है।

नेता-अनवर हुसैन अंसारी ने कहा कि प्रेस के माध्यम से उपायुक्त महोदया ,गढ़वा से मांग करते हैं कि डॉ पतंजलि केशरी पर एफआईआर करते हुए,बिना कार्य किए हुए  वर्षों से ली गयी राशि की रिकवरी दी जाए।

साथ हीं रेफरल अस्पताल में फैले सारी गड़बड़ियों को अविलंब ठीक कराई जाए।

अन्यथा 25 अप्रैल के पश्चात रेफरल अस्पताल मझिआव के समक्ष झामुमो द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

0 Response to "झारखंड: बिना कार्य किए चिकित्सक पाते हैं पगार,शाम में रहते है शराब के नशे में मस्त"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4