-->
माता के दर्शन को लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

माता के दर्शन को लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

माता के दर्शन को लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

समस्त ग्रामीण के सहयोग से विषेश काली पूजा और 51बली

संवाददाता अमृत मिश्रा मेहरमा कसबा

मां काली की पूजा-अर्चना व दर्शन को लेकर मंदिर व पूजा पंडालों में सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मां काली की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है। मां काली के जयकारे से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कसबा स्थित बड़ी काली मंदिर परिसर में स्थापित मां काली की प्रतिमा के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। इसके अलावा  माँ काली  की गई है विषेश पूजा । भव्य पंडाल एवं आकर्षक साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के कसबा  क्षेत्र में स्थापित मां काली की प्रतिमा की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ उमड़ रही है। विषेश काली पूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कसबा गांव स्थित काली पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरी रात भक्ति गीतों पर लोग झूमते रहे। प्रखंड मेहरमा कसबा क्षेत्र के पूजा समिति के तत्वावधान में सामाजिक एवं धार्मिक नाटक का मंचन किया गया। और काफी संख्या मे महिला भी पहुच कर माँ काली भजन गाया काली मंदिर में हवन-पूजन

मां  काली मंदिर में नवयुवक संघ  की ओर से तीन दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का समापन मंगलवार को हवन के साथ हुआ। महिलाओं ने मां काली का भव्य श्रृंगार किया था। श्रद्धालुओं ने वस्त्र के साथ अन्य सामग्री अर्पित कर मंगलकामना की। मौके पर 51 कन्याओं को युवक संघ सह  समिति ने प्रसाद में खीर खिलाई। हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।मौके पर काली मंडप पुजा के कार्यकर्ता देवकुमार मिश्र, नवल किशोर मिश्रा, सुबोध मिश्र, विमल मिश्रा संतोष मिश्र अक्षयकांत मिश्र  अतुल मिश्रा प्रीतम मिश्र गौतम मिश्रा  राकेश मिश्रा मयंक मिश्रक गोरे मिश्रा अमृत मिश्रा आनंद मिश्रा (मिस्टर )अंबुज मिश्रा विशाल अंकित सहित सैकड़ो महिला मौजूद थी।

0 Response to "माता के दर्शन को लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4