-->
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर के चप्पे चप्पे पर एसएसबी जवानों की पैनी नजर

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर के चप्पे चप्पे पर एसएसबी जवानों की पैनी नजर

पश्चिमी चंपारण:-प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर के चप्पे चप्पे पर एसएसबी जवानों की पैनी नजर।

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

आगामी दस अप्रैल को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एसएसबी की 47 वीं बटालियन के द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित किया गया हैं। बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर एसएसबी की कड़ी निगाह हैं। चिन्हित स्थानों पर जवानों को तैनात कर हर व्यक्ति की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। 47 वी बटालियन के उप सेनानायक अमित कुमार ने बताया कि बॉर्डर के आसपास सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गयी है। आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वह चेकिंग करने के बाद ही किसी को आने जाने की इजाजत दी जा रही है। स्थानीय पुलिस और नेपाल पुलिस के सहयोग से भी बॉर्डर पर ड्यूटी की जा रही है। डॉग स्क्वायड एवं महिला बटालियन के द्वारा जांच कराया जा रहा है। वाहनों की सघन जांच करने के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है। बॉर्डर पर हाई अलर्ट रखते हुए ड्यूटी पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों को खास निर्देश दिये गये हैं। रात्रि में नाइट विजन के साथ ड्यूटी की जा रही है। पूर्व से चौकसी तेज कर दी गयी है।

0 Response to "प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर के चप्पे चप्पे पर एसएसबी जवानों की पैनी नजर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4