
काठमांडू एयरपोर्ट पर दो किलो आठ सौ तीस ग्राम सोना के साथ दो भारतीय गिरफ्तार
काठमांडू एयरपोर्ट पर दो किलो आठ सौ तीस ग्राम सोना के साथ दो भारतीय गिरफ्तार !
विजय कुमार शर्मा बिहार
रक्सौल। पुलिस- प्रशासन सुरक्षा को लेकर जितना भी चौकस होती है उससे कही अधिक अवैध तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस प्रशासन की आख में धुल झोकने के नायब तरीके खोज ही लेते है ।नायब तरीके के बावजूद पुलिस की आख में धुल झोक पाना तस्करों के लिए ठेढी खीर साबित ही होती है ।यह हम नहीं नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल के सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन का कहना है ।जहा पर एक बार फिर से सोना तस्करी का मामला चर्चा में है। जहा तस्कर अपने जुते के सोल में सोना को छुपा कर दुबई से नेपाल होते हुए भारत लाने की फिराक में था ।जिसे विमानस्थल के सुरक्षा में लगे पुलिस ने अपने जाच के दौरान दो लोगो को अपने हिरासत में लिया है। जिनके जूता की जाच में उनके जूता के सोल में छुपा कर अवैध रूप में लाए जा रहे सोना को जप्त किया गया है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि पासपोर्ट नम्बर आर ४१५३०७४ के बीस वर्षीय रोकेश पाडिगेला और पासपोर्ट नम्बर पि ६८९६३१५ के सताइस वर्षीय सन्तोष गाड कुन्डलवार को हिरासत में लिया गया है। दोनो भारतीय बताये गये हैं जिनसे गहन पूछ ताछ की जा रही है की दो किलो आठ सौ तीस ग्राम सोना ये क्यों लाए और कहा ले जा रहे थे ! यहाँ बता दे की पूर्व में भी कई बार त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल पर अवैध सोना की जप्ती की जा चुकी है ।पर विगत दिनों एक बार में ३३ किलो ग्राम सोना की जप्ती ने कई अधिकारियो को निलबिंत करा दिया है। नेपाल में इस मामले में अभी तक जाच चल रही है जिससे यह खुलाशा हुआ है कि विमानस्थल के अधिकारी और कर्मचारी के मिली भगत से सोना को विदेशो से नेपाल के रास्ते अन्य देशो में भेजने का कार्य बड़ी ही आसानी से किया जाता है ।जिसके बाद से ही विमानस्थल की सुरक्षा बढा दी गई है। जिससे अब विमान के मध्यम से नेपाल में सोना लाना तस्करों के लिए बिल्ली के गले में घंटी बाधने के सामान है।बावजूद तस्करी थम नही रही।
0 Response to "काठमांडू एयरपोर्ट पर दो किलो आठ सौ तीस ग्राम सोना के साथ दो भारतीय गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें