
डीडीटी पाउडर का कभी होता नहीं छिड़काव,फेंक दिया जाता है पहाड़ में
डीडीटी पाउडर का कभी होता नहीं छिड़काव,फेंक दिया जाता है पहाड़ में----संवाददाता-विवेक चौबे,
कांडी-प्रखंड के ग्राम-सबुआं की स्वास्थ्य सहिया-विमला देवी पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम-सबुआं में डीडीटी पाउडर का कभी छिड़काव नहीं किया जाता है।सरकार के द्वारा जहां मलेरिया के प्रभाव से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के ठोस कदम उठा रही है।वहीं ग्रामीणों ने सहिया-विमला देवी पर आरोप लगाया है कि पाउडर का छिड़काव भी नहीं व अपने घर के समीप स्थित पहाड़ पर कई जगहों पर पाउडर फेंक दिया गया।
विमला देवी से पूछने के बाद विमला देवी ने बताया स्वयं बताया कि वह पाउडर 2 वर्ष का पुराना था।उस डीडीटी पाउडर का असर समाप्त हो गया।इस लिए उसे पहाड़ में फेंक दिया गया है।
सवाल खड़ा होता है कि जिस गांव में कभी मच्छर,मलेरिया के प्रभाव से बचने के लिए पाउडर का छिड़काव हीं न हुआ हो,तो रखे-रखे उसका असर,क्षमता तो समाप्त होगा हीं।ग्रामीणों ने विमला देवी पर सख्त कार्रवाई का मांग किया है।करीब 50 किग्रा के दो बोड़ा पहाड़ में कई स्थानों पर फेंका गया है।
स्वास्थ्य सहिया समिति की अध्यक्ष-दया देवी ने बताया कि इस गांव में डीडीटी पाउडर का कभी छिड़काव नहीं होता है,कहने पर विमला देवी आंख बबूला हो जाती है।ग्रामीणों के साथ-साथ दया देवी ने सहिया-विमला देवी पर इस संबंध में जांच कर, सख्त कार्रवाई का मांग की है।
मौके पर-परमिला देवी,श्रीकांति देवी,देवकली कुवंर,अमरेश चंद्र,प्रदुल तांतों,श्यामानंद पाण्डेय,नागेंद्र तांतों,जयमंगल तांतों,रामप्यारी यादव,जयराम चौबे,अनिल पाण्डेय,शिवप्रसाद राम(भूतपूर्व शिक्षक) सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Response to "डीडीटी पाउडर का कभी होता नहीं छिड़काव,फेंक दिया जाता है पहाड़ में"
एक टिप्पणी भेजें