
आखिर कब तक गरीबो की जाने जाती रहेगी
आखिर कब तक गरीबो की जाने जाती रहेगी ...
प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया रेफर इलाज के दौरान रास्ते में महिला ने तोड़ा दम।
जिलासंवाददाता :- राकेश द्विवेदी संतकबीर नगर
धनघटा संत कबीर नगर धनघटा थाना क्षेत्र के अतरौलिया गांव में शनिवार को एक महिला ने प्रसव के बाद उस समय दम तोड़ दिया जब हालत गंभीर देख उप केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी उसे जिला अस्पताल रेफर किया था इस घटना से परिवार में गम का माहौल कायम हो गया है मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अतरौलिया गांव की उर्मिला देवी पत्नि राम भवन को प्रसव पीड़ा शुरू हुई परिजनों ने उसे मड़पौना स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां पर महिला ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी हालत बिगड़ता देख वहां मौजूद के डाक्टराे ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया परिजनों ने बताया कि खलीलाबाद जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया इस घटना से 10 साल की पुत्री उजाला 9 साल की पुत्री छाया और 5 साल की पुत्री प्रीति तथा नवजात बेट केे सर से माँ का साया उठ जाने से लोगों में गम का माहौल कायम हो गया है|
0 Response to "आखिर कब तक गरीबो की जाने जाती रहेगी"
एक टिप्पणी भेजें