-->
सौदा होने से पहले पुलिस का छापा, मारुति छोड़ फरार हुए शराब कारोबारी,सैकड़ों बोतल शराब जब्त

सौदा होने से पहले पुलिस का छापा, मारुति छोड़ फरार हुए शराब कारोबारी,सैकड़ों बोतल शराब जब्त

कार मालिक की तालाश में जुटी पुलिस।

विजय कुमार शर्मा बिहार

  शराब कारोबारियों के साथ-साथ शराबियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी के बीच शनिवार को चौथम थाना पुलिस को बड़ी सफकी लता हाथ लगी है। सैकड़ों बोतल शराब सहित सड़क किनारे खड़ी मारुति आल्टो को जब्त कर लिया गया है। बात अलग है कि इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की गंभीर पड़ताल करते हुए मारुति मालिक की पहचान में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक लेडी सिंघम के रुप में पुलिस कप्तान की भूमिका निभा रही मीनू कुमारी के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के बीच चौथम थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप नीरपुर पहुंचने वाली है। सूचना मिलते ही लाव-लश्कर के साथ नीरपुर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा को शराब की बोतलों के साथ-साथ मारुति वाहन तो मिले,लेकिन न कारोबारी मिला और न ही गाड़ी का चालक। मिल रही जानकारी के अनुसार एक खराब पड़ी गाड़ी में शराब रखते हुए उसे बोलेरो से खींचकर नीरपुर स्थित बांसबाड़ी में लाया ही गया था कि किसी ने पुलिस को भनक दे दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि 312 बोतलें शराब बरामद की गई है। सभी 375 एम एल की बोतलों में बंद रॉयल स्टेग ब्रांड की है। गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है। जल्द ही कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 Response to "सौदा होने से पहले पुलिस का छापा, मारुति छोड़ फरार हुए शराब कारोबारी,सैकड़ों बोतल शराब जब्त"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4