
मुख्य पथ में हरपतबेनी नदी पर बने पुल से हटाया गया अतिक्रमण
पश्चिमी चंपारण:-मर्जादवा मैनाटांड़ मुख्य पथ में हरपतबेनी नदी पर बने पुल से हटाया गया अतिक्रमण ।
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
मर्जदवा मैनाटांड़ मुख्य पथ में हजमा टोला गांव के पास हरपतबेनी नदी पर बने पुल के उत्तर दिशा में किये गये अतिक्रमण को पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बीच हटाया। हरपतबेनी नदी पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत बनाये गये पुल के उत्तर दिशा में हजमाटोला के हरेंद्र महतो के द्वारा दीवार बनाकर अतिक्रमित कर लिया गया था। जिससे कई वर्षों से उक्त उपयोगी बना हुआ है। पुल रहते हुए भी लोग पानी पार कर या चचरी से आया जाया करते हैं। इधर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने पुल की उत्तर दिशा में जमीन को पैमाइश कराया। जिसमें गैर मजरुआ जमीन पर दीवाल एवं आम के पौधे को लगा देने का मामला मिला। जिस पर रविवार को मैनाटाड़ बीडीओ संजय कुमार पांडेय, नीतीश कुमार, मैनाटाड़ थाना राम विनोद सिंह, इनरवा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, भंगहा के संतोष कुमार सिंह, मानपुर के सिकंदर कुमार, पुरुषोत्तमपुर के पुअनि रामशरण प्रसाद, राम अयोध्या पासवान सहित काफी संख्या में सशस्त्र बलों ने अतिक्रमित भूमि पर बने दीवार को मजदूरों से तोड़वा दिया। दीवार तोड़ने के समय चार पांच की संख्या में मौजूद महिलाओं ने इसका जबरदस्त विरोध किया। लेकिन प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा समझाने के बावजूद भी उक्त महिलाएं नहीं मानी। जिस पर पुलिस ने बलपूर्वक दीवार को तोड़वाया। दीवार तोड़ने के समय पुलिस पदाधिकारी से ही महिलाएं बार-बार उलझ जाती थी।
0 Response to "मुख्य पथ में हरपतबेनी नदी पर बने पुल से हटाया गया अतिक्रमण "
एक टिप्पणी भेजें