-->
एसबीआई की मुख्य शाखा में उचक्कों ने युवक से धोखाधड़ी कर उसके रुपए उड़ा दिए

एसबीआई की मुख्य शाखा में उचक्कों ने युवक से धोखाधड़ी कर उसके रुपए उड़ा दिए

संवाददाता :-राकेश द्विवेदी

खलीलाबाद स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में उचक्कों ने गुरुवार की दोपहर एक युवक से धोखाधड़ी कर उसके रुपए उड़ा दिए। उसे कागज की गड्डी को एक लाख रुपए बताकर पकड़ा दिया। उसके चालीस हजार रुपए लेकर भाग निकले। 
टीचर्स कॉलोनी निवासी शुभम चौधरी अपने पिता का इलाज कराने के लिए चालीस हजार रुपए एक खाते में जमा कराने के दौरान गिन रहा था। इसी बीच दो युवक पहुंचे और उन्होंने उससे बातचीत की औपचारिकता की। शुभम अपने रुपयों को पोटली में लेकर उन युवकों से बात करने लगा। इतने में उचक्कों में एक ने अपने पास से एक पोटली निकाली और शुभम को दिखाते हुए कहा कि उसे भी अपने मालिक से एक लाख रुपये जमा करना है, लेकिन उसे मालिक का खाता नम्बर भूल गया।

पासबुक भी नहीं लाए। उन्होंने शुभम को वह पोटली दी और कहा कि यह रुपये वह रख ले और अपने चालीस हजार रुपये उन्हें दे दे। उन्हें साठ हजार बैंक में और चालीस हजार रुपए पोस्ट ऑफिस में जमा करना है। दोनों युवक रुपयों की पोटली शुभम से लेकर उसे एचआरपीजी कॉलेज रोड पर ले गये। जब शुभम ने बताया कि पोस्ट ऑफिस रास्ते में ही है तो उन्होंने कहा बस थोड़ी देर में वह जमा करेंगे।
       शुभम को गाड़ी से उतार दोनों युवक बहाना बना फरार हो लिए। शुभम ने जब उचक्कों से मिली पोटली देखी तो वह अवाक रह गया। पोटली में रुपयों के साइज के कटे हुये कागज थे।

0 Response to "एसबीआई की मुख्य शाखा में उचक्कों ने युवक से धोखाधड़ी कर उसके रुपए उड़ा दिए"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4