
साहिबाबाद : डेयरी संचालक के 8 माह के बेटे का अपहरण, बहनों को कमरे में बंदकर गए अपहरणकर्ता
सोमवार, 21 मई 2018
गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र से सोमवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने 8 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चे के पिता डेयरी संचालक हैं। घटना के समय बच्चा अपनी तीन बहनों के पास था, लेकिन बदमाश तीनों बहनों को एक कमरे में बंद कर बच्चे को बाइक पर लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, टीला मोड़ क्षेत्र के अफजलपुर में रहने वाले सुरेश डेयरी चलाते हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी पत्नी ने 8 माह के बेटे को नहलाकर तीन बहनों के पास छोड़ दिया था जबकि वह अपने एक अन्य बच्चे को नहलाने के लिए लेकर चली गईं। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने तीनों बहनों को कोल्ड ड्रिंक दिलाने का लालच देकर एक कमरे में बंद कर दिया और बच्चे को लेकर फरार हो गए।
काफी देर तक मां को जब बच्चों की आवाज आई तो उन्होंने बच्चों को ढूंढना शुरू किया। इसके बाद कमरे का दरवाजा खोलकर तीनों बच्चियों को बाहर निकाला। पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है।