-->
Awwww! वरमाला पहनाते हुए सोनम ने आनंद को कहा बाबू तो मिला ये Instruction

Awwww! वरमाला पहनाते हुए सोनम ने आनंद को कहा बाबू तो मिला ये Instruction

सोनम कपूर और आनंद अहुजा की शादी हो गई है, लेकिन इसी बीच सोनम का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी कहेंगे Awwww 

दरअसल, वीडियो में सोनम, आनंद को वरमाला पहनाती हैं और तब उनके कलीरे आनंद के कपड़ों पर उलझ जाते हैं। जिसके बाद सोनम कहती हैं, ऑ...बाबू शॉरी। फिर आवाज आती है, बाबू नी बोलो शोना आप कैसे हो...फिर सोनम कहती हैं आप-आप।

फिर जब आनंद, सोनम को वरमाला पहनाते हैं तो सोनम उन्हें बताती हैं कि कैसे उन्हें वरमाला पहनानी हैं फिर आवाजा आती है कि सोनम, आनंद को इंस्ट्रक्शन देना बंद करदे, तो आनंद कहते हैं नहीं मैंने पूछा था तो फिर दोनों को चिढाते हुए रिलेटिव्स कहते हैं बड़ा प्रोटेक्टिव है तू।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आज दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गई। सोनम और आंनद की शादी रीति रिवाज के साथ शादी की है। इस शादी में दुल्हन सोनम के बाद अगर किसी और बात हो रही है वह हैं सोनम की बहनें और सहेलियां की। सोनम की बहनें और सहेलियां  इतनी खूबसूरत लग रही थी कि लोगों को इन बालाओं से नजर हटा पाना मुश्किल हो गया।
आपने अक्सर लोगों को एक कहावत कहते हुए सुना होगा कि 'जिस घर में शाली नहीं, वहां फिकी है घरवाली' । इस कहावत का मतलब है कि दुल्हें की स्वागत के लिए अगर दुल्हन की बहनें या सहेलियां न हो तो शादी का मजा नहीं आता है।
इस मामले में सोनम के पति आनंद आहूजा काफी लकी निकले। क्योंकि कपूर खानदान में एक से एक बालाएं है, जिनके साथ आनंद हंसी मजाक करते नजर आए। शादी की मेंहदी संगीत से लेकर शादी के सातफेरों तक सोनम की बहनों और सहेलियों ने पार्टी में चार चांद लगा दिए। आंनद भी सोनम की बहनों और सहेलियों के साथ मस्ती करते हुए नजर । आंनद इस शादी में अपनी सालियों के साथ कोई भी मौका मिस नहीं करना चाहते थे। 
इस शादी में एक तरह जहां जाह्नवी और खुशी ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का स्टनिंग लहंगा पहनकर बिजली गिरा रही थी। वहीं शनाया कपूर, पिंक एंड गोल्डन लहंगा चोली लुक में नजर आ रही हैं।
 

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4