
केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और आर.पी.एफ तथा जी.आर.पी के संयुक्त तत्वाधान में रेल यात्री जागरुकता अभियान चलाया गया
खंडवा रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और आर.पी.एफ तथा जी.आर.पी के संयुक्त तत्वाधान में रेल यात्री जागरुकता अभियान चलाया गया,जिसमें रेल यात्री को बताया गया किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा कोई खाद्य पदार्थ ना लें,जैंसे चाय,पानी,नाश्ता,भोजन,तम्बाकु,प्रसाद क्योंकि इसके बहाने आपको नशाखुरानी का समान खिलाकर आपको बेहोश करके आपका सामान लूट सकते हैं,चलती ट्रेन में दरवाजे के पोदान पर खडे़ होकर यात्रा ना करें ना ही सेल्फी लेने का प्रयास करें,बिना टिकट यात्रा ना करें,प्लेट फोर्म व ट्रेन को स्वच्छ रखने में रेल प्रशासन को मदद करें,रेल यात्रा के दौरान किसी प्रकार कि परेशानी हो तो तुरंत आर.पी.एफ मदद नंबर 182 पर फोन कर निशुल्क सहायता प्राप्त करें,केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ पुरे भारत में निःशुल्क रेल यात्री जागरुकता अभियान के लिऐ,नशाखुरानी गिरोह से सावधान,आरपी.एफ मदद नंबर 182 जी.आर.पी मदद नंबर 1512 तथा लाउडस्पीकर माईक देती हैं,इस जागरुकता अभियान में संस्था के धार्मिक संयोजक जटा शंकर मिश्रा,आर.पी.एफ प्रभारी खंडवा,सब इंस्पेक्टर खंडवा अपने सहयोगी दल के साथ मोजूद रहें,
0 Response to "केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और आर.पी.एफ तथा जी.आर.पी के संयुक्त तत्वाधान में रेल यात्री जागरुकता अभियान चलाया गया"
एक टिप्पणी भेजें