-->
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट: सुनंदा को शशि थरूर ने खुदकुशी के लिए उकसाया

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट: सुनंदा को शशि थरूर ने खुदकुशी के लिए उकसाया

दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दाखिल आरोप-पत्र में उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर पर संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मेट्रोपोलिटन अदालत में सोमवार को दाखिल आरोप-पत्र में कहा है कि थरूर ने सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाया था।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धमेंद्र सिंह की अदालत में दाखिल करीब तीन हजार पन्नों की चार्जशीट में थरूर मामले के अकेले आरोपी बनाए गए हैं। पुलिस ने यह भी आरोप लगाया है कि थरूर अपनी पत्नी से क्रूरता करते थे। पुलिस ने अदालत से थरूर को आरोपी के तौर पर समन जारी करने का भी अनुरोध किया है। अदालत इस पर 24 मई को विचार करेगी। पुलिस ने कांग्रेस नेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा महिला को प्रताड़ित करना) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत आरोप लगाए हैं।

इसमें कहा गया है कि पुष्कर की मौत थरूर से शादी के तीन साल तीन महीने और 15 दिन बाद हुई थी, जबकि दोनों की शादी 22 अगस्त 2010 को हुई थी। दिल्ली पुलिस ने एक जनवरी 2015 को अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। थरूर अभी तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सांसद हैं।

फॉरेंसिक सबूतों पर आधारित है रिपोर्ट
पुलिस ने कहा है कि उसकी जांच रिपोर्ट चिकित्सीय और फॉरेंसिक सबूतों पर आधारित है। इसके अलावा मनोवैज्ञानिक विश्लेषण विशेषज्ञ की राय को भी आधार बनाया गया है। इसमें मौत समय के हालातों और मानसिक स्थिति का अध्ययन किया जाता है। चार्जशीट में थरूर का नाम कॉलम नंबर 11 में डाला है, जिसके तहत बिना आरोपी के गिरफ्तार के भी चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। 

थरूर की मुश्किलें बढ़ेंगी
पुलिस की ओर से आरोप-पत्र दाखिल होने के बाद सांसद शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ेंगी। उनके देश से बाहर जाने पर भी रोक लग सकती है।

आरोप-पत्र बेतुका है : थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली पुलिस के आरोपों को नकारते हुए चार्जशीट को बेतुका करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा इसका डटकर मुकाबला करने की है। थरूर ने ट्वीट किया, इस बेतुके आरोप-पत्र को दाखिल किए जाने का मैंने संज्ञान लिया है और मेरी मंशा इसका डटकर मुकाबला करने की है। मेरी तरफ से उकसाये जाने की बात को जाने दें तो भी सुनंदा को जो कोई जानता है, वह इस बात पर कभी भरोसा नहीं करेगा कि वह आत्महत्या कर सकती है?

थरूर ने कहा, यह दिल्ली पुलिस के तरीकों के अनुरूप नहीं है। 17 अक्तूबर को विधि अधिकारी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा था कि उन्हें किसी के बारे में कुछ भी नहीं मिला है और अब छह माह बाद वे कह रहे हैं कि मैंने आत्महत्या के लिए उकसाया है। 

क्या हुआ था उस रात     
शशि थरूर की पत्नी सुनंदा की 17 जनवरी 2014 की रात चाणक्यपुरी स्थित पांच सितारा होटल लीला पैलेस के सुइट नंबर 345 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में शशि थरूर से भी पूछताछ की थी। 

कैसे-कैसे चला जांच का घटनाक्रम
-मौत को पहले आत्महत्या बताया गया और इसका कारण दवाओं की ओवरडोज को माना था।
-एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम किया और 29 सितंबर 2014 को दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। इसमें बताया कि सुनंदा की मौत जहर से हुई है। 
-इस रिपोर्ट के बाद 1 जनवरी, 2015 को सरोजनी नगर थाने में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।
-इसके बाद सुनंदा के विसरा को जांच के लिए फॉरेंसिक ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) अमेरिका की लैब में भेज दिया गया था। लेकिन वहां भी जहर के बारे में पता नहीं लग सका।
-जांच के लिए बनी एसआईटी ने शशि थरूर के कई परिजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों व अन्य से पूछताछ की लेकिन नतीजा नहीं निकला।
-पिछले साल सितंबर में दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया था कि उसके हाथ कुछ नए साक्ष्य लगे हैं। इसके माध्यम से वह सुनंदा के कातिल तक पहुंच जाएगी।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4