
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम मात्र छलावा
बेतिया
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम मात्र छलावा।
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
जिले के दूरभाष केंद्र के द्वारा चलाया जा रहा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम मात्र धोखा बनकर गया है जहां सरकार ने सारे लोगों को डिजिटल इंडिया के तहत तो लेन देन करने तथा अपने अन्य निजी एवं विभागीय कार्यों को निष्पादन का काम डिजिटल के माध्यम से करने का आदेश दिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा शहर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों में गति नहीं पकड़ रही है तथा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में शिथिलता बरती जा रही है इसी के उदाहरण में BSNL के द्वारा 35 दूरभाष केंद्र और 100 से अधिक बीटीएस होने के बावजूद विभाग अपना सेवा देने में असमर्थ है। पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नरकटियागंज बेतिया अनुमंडल में लगे सभी दूरभाष केंद्र एवं दूरभाष सेवा लगभग ठप पड़ा हुआ है। विभाग के पदाधिकारियों से पूछने पर उनका यह कहना है कि ठेका पर रखे गए मजदूरों से काम कराने के बाद भी उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं होने के कारण सेवा में त्रुटि हो रही है, जब के दूरसंचार मंत्री ने बताया कि दूरभाष केंद्रों की संख्या बढ़ाने उनकी कार्यक्षमता में परिवर्तन लाने का डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कर्ज योजना बनाई गई है जिस पर निकट भविष्य में अमल दरामद शुरू कर दिया जाएगा।
0 Response to "डिजिटल इंडिया कार्यक्रम मात्र छलावा"
एक टिप्पणी भेजें