
छठ घाट के सिरसोप्ता तथा ब्रह्मस्थान पर पैर रख कर फोटो खिच वायरल करने के मामले पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया
छठ घाट के सिरसोप्ता तथा ब्रह्मस्थान पर पैर रख कर फोटो खिच वायरल करने के मामले पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत अमवामझार तिवारी टोला स्थित छठ घाट के सिरसोप्ता तथा ब्रह्मस्थान पर पैर रख कर फोटो खिच वायरल करने के मामले पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि अमवामझार वार्ड नम्बर पांच के निवासी नूर आलम उम्र 20 वर्ष ने इन धार्मिक स्थलों पर पैर रखकर अपना फोटो वायरल किया था।जिसकी पहचान लोगों ने कर उसे पकड़ बेतिया मुफस्सिल पुलिस को सूचना दी।इस घटना को लेकर अमवामझार पासवान चौक पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया।देखते ही देखते लोगों मे इस घटना के प्रति तनाव उत्पन्न होने लगा।तब तक पुलिस पहुंच कर नूर आलम को साथ लेकर चली गयी। पुलिस ने बताया कि इस तरह के घटना से प्रतित होता है कि उक्त युवक का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है।जिसने इस प्रकार के घटना को अंजाम दिया है।उन्होंने बताया कि आगे इसकी मेडिकल जांच भी कराई जाएगी।
0 Response to "छठ घाट के सिरसोप्ता तथा ब्रह्मस्थान पर पैर रख कर फोटो खिच वायरल करने के मामले पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया"
एक टिप्पणी भेजें