
लखनऊ : तीन तलाक बोलकर भाग गया पति
शुक्रवार, 1 जून 2018
मोहनलालगंज की शबीना बनो के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उसका पति नवाब खान तीन तलाक बोलकर फरार हो गया। अब उसके घर पर ताला लगा है। पूरा परिवार घर से भागा हुआ है। शबीना को अब पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। इस आशय की एक चिट्ठी भी पीएमओ को भेजी है।
खुझोली निवासी 22 वर्षीय शबीना की शादी तीन वर्ष पहले गांव के ही नवाब खान से हुई थी। शबीना के मुताबिक कुछ समय से ससुराल वालों ने तंग करना शुरू कर दिया। सुबह से ही उसके सास-श्वसुर झगड़ा करने लगे। कहा कि बाहर निकली तो मार डालेंगे। शबीना ने इसकी सूचना अपनी मां को दी। उसने शबीना के पति नवाब को फोन किया।
शबीना के मुताबिक उसकी ननद और सास उसे पीट रही थीं। इसी बीच पति आया और तलाक देकर चला गया।
शबीना अपने ढाई साल के बेटे को लेकर दर दर भटक रही है। पुलिस में भी तहरीर दी है।
खुझोली निवासी 22 वर्षीय शबीना की शादी तीन वर्ष पहले गांव के ही नवाब खान से हुई थी। शबीना के मुताबिक कुछ समय से ससुराल वालों ने तंग करना शुरू कर दिया। सुबह से ही उसके सास-श्वसुर झगड़ा करने लगे। कहा कि बाहर निकली तो मार डालेंगे। शबीना ने इसकी सूचना अपनी मां को दी। उसने शबीना के पति नवाब को फोन किया।
शबीना के मुताबिक उसकी ननद और सास उसे पीट रही थीं। इसी बीच पति आया और तलाक देकर चला गया।
शबीना अपने ढाई साल के बेटे को लेकर दर दर भटक रही है। पुलिस में भी तहरीर दी है।