
कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने खिलाफ बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने टावर चौक पर राहुल गांधी का फूंका पुतला
सोमवार, 18 जून 2018
Comment
देवघर राज्यसभा में ओबीसी बिल का कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने खिलाफ बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने टावर चौक पर राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान मोर्चा के सदस्यों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
मोर्चा के अध्यक्ष गोविंद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लायी जा रही ओबीसी बिल को राज्य सभा में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने इस बिल को ख़ारिज करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछड़ा विरोधी हैं, वह पिछड़ी जातियों को देखना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए उनकी पार्टी एवं अन्य सहयोगी इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी लगातार आरोप लगाती रही है कि ओबीसी बिल की राह में कांग्रेस ही बाधक है। हालांकि बीजेपी की ओर से यह भी कहा जाता है कि मोदी सरकार इसे संजीदगी के साथ पास करवाएगी
रिपोर्ट..........अमृत मिश्रा
0 Response to "कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने खिलाफ बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने टावर चौक पर राहुल गांधी का फूंका पुतला"
एक टिप्पणी भेजें