-->
शिलान्यास का सिलसिला दूसरे दिन भी सभापति प्रतिनिधि एवं उपसभापति ने किया

शिलान्यास का सिलसिला दूसरे दिन भी सभापति प्रतिनिधि एवं उपसभापति ने किया

शिलान्यास का सिलसिला दूसरे दिन भी सभापति प्रतिनिधि एवं उपसभापति ने किया

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

बगहा(28जून2018)नगर परिषद बगहा के अंतर्गत वार्ड संख्या 06, वार्ड 07 एवं वार्ड संख्या 08 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।
वार्ड सं06, वार्ड सं07 एवं  वार्ड सं08 में एनएच28बी से कैलाशवा बाबा आश्रम तक पीपीसी सड़क (44,05,577/) चौवालीस लाख पांच हजार पांच सौ सतहत्तर रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम व उप सभापति जितेंद्र राव के द्वारा किया गया।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर शिलान्यास करने के बाद सभी प्रतिनिधियों को माल्यार्पण किया गया।सभी को प्रसाद भी वितरण किया गया।मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद जुगनू आलम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भोला यादव, मोहम्मद गयासुद्दीन, रंजीत कुमार,मनोज कुमार शाही,सुमन कुमार यादव एवं गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों स्थानीय जनता भी मौजूद रही।

0 Response to "शिलान्यास का सिलसिला दूसरे दिन भी सभापति प्रतिनिधि एवं उपसभापति ने किया "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4