
बैल बेचकर पुतोहू के लिए बनाया शौचालय
फलका में बैल बेचकर पुतोहू के लिए बनाया शौचालय
विजय कुमार शर्मा की कलम से
स्वच्छ भारत अभियान जनहित में जारी संदेश
अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा तो आप लोगों ने बड़े पर्दे छोटे पर्दे पर जरूर देखे होंगे कि अभिनेता अक्षय कुमार जब शादी कर पत्नी को ससुराल लाती है तो उसे लौटा पार्टी का सदस्य बनना पड़ा था। और बाद में ससुराल में शौचालय निर्माण को लेकर अक्षय कुमार की पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली जाती है। एक ऐसा ही वाकेआ रियल जिंदगी में फलका प्रखंड क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत अंतर्गत फलका बस्ती के एक किसान परिवार के घर घटित हुइ है।और उन्होंने अपने बहू की वाजिब जिद और उसके मान को बरकरार रखने के लिए किसानी की एक जोड़ी बैल को बेच कर पुतोह के लिए घर में शौचालय बनाया। आज अपने गांव में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के आइकॉन बन गए। फलका मुस्लिम बस्ती की एक निम्नवर्गीय किसान 70 वर्षीय मोहम्मद अबारत अपने इकलौते पुत्र मोहम्मद अंसार की शादी बड़े ही धूमधाम से गांव में ही कराई। पुतोहू बीबी मेतून जब ससुराल आई और जब ससुराल में शौचालय ना देखे तो उसे एक झटका लगा। और नई नवेली दुल्हन को भी शौच के लिए साम ढलने का इंतजार करना होता था। जिससे पुतोहू मेतून को काफी शर्मिंदगी महसूस होती थी। और आखिरकार घर में शौचालय निर्माण की मांग करते हुए ससुराल छोड़कर अपना मायके चली गई। अभी भी करीब 6 माह से मायके में ही रह रही है। इधर बाप बेटी के बीच शौचालय निर्माण को लेकर एक जंग सी छिड़ गई। ससुर अबारत को लगा कि बेटे और बहू की मांग जायज है। और वह खेती के दोनों बैल मवेशी हाट में ले जाकर फरोख्त कर दिया। और आनन फानन में पुतोहू के लिए शौचालय का निर्माण कराया। अब जब शौचालय तैयार हो गया है ।पुतोहू को बड़ी खुशी हुई और वह खुशी-खुशी अपने ससुर व पति को साधुवाद देते हुए ससुराल आने के लिए तैयार है। वही इस रियल कहानी को लेकर गांव में चर्चा का विषय हैं। और इसकी काफी सराहना हो रही है इस बाबत बी डी ओ रेखा कुमारी ने बताया कि अबारत ने किसानी की एक जोड़ी बैल बेचकर शौचालय का निर्माण कराया जो प्रखंड के लिए प्रेरणादायक है। बहुत जल्द उन्हें सब्सिडी की राशि मुहैया कराई जाएगी।
0 Response to "बैल बेचकर पुतोहू के लिए बनाया शौचालय"
एक टिप्पणी भेजें