-->
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 30 अगस्त को सीबीआई की विशेष कोर्ट में करेंगे सरेंडर

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 30 अगस्त को सीबीआई की विशेष कोर्ट में करेंगे सरेंडर

विजय कुमार शर्मा

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 30 अगस्त को सीबीआई की विशेष कोर्ट में सरेंडर करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोर्ट में पेशी के बाद लालू प्रसाद को जेल जाना पड़े. इसको लेकर उनके परिवार में मायूसी है.

बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट में 24 अगस्त को लालू यादव की औपबंधिक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दो दिनों कि अवधि बढ़ाते हुए याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही लालू प्रसाद को 30 अगस्त को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान लालू के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि हाल में उनका एक ऑपरेशन हुआ है. वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. इसलिए उनकी औपबंधिक जमानत अवधि बढ़ाई जाए

0 Response to "चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 30 अगस्त को सीबीआई की विशेष कोर्ट में करेंगे सरेंडर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4