
डोमजुड़ी मुखिया के आत्मा हत्या दुखद है, हत्या के दोषी का सजा हो- मीना देवी
रविवार, 26 अगस्त 2018
Comment
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी - प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं सरकोनी पंचायत मुखिया- मिना देवी ने जिला पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड डोमजुड़ी के पंचायत मुखिया राज कमल सिंह के आत्म हत्या पर दुख ब्यक्त कीं ।
साथ ही उनके आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीं।
साथ ही मीना देवी ने कहा कि इस आत्म हत्या के पिछे कइ राज खुल सकते हैं ऑर दोसी लोगों के उपर कार्यवाई हो राज्य सरकार से यही गुजारिश है कि उचित जांच कर करवाई की जाए ।
0 Response to "डोमजुड़ी मुखिया के आत्मा हत्या दुखद है, हत्या के दोषी का सजा हो- मीना देवी"
एक टिप्पणी भेजें