-->
रामनगर सेंट्रल बैंक मे आग लगने से लाखो नोट जल के खाक

रामनगर सेंट्रल बैंक मे आग लगने से लाखो नोट जल के खाक

ब्रेकिंग न्यूज

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

आज दिनांक 25/08/2018 को रामनगर सेंट्रल बैंक शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग .लोगो ने पुलिस को बुलाया साथ ही अग्नि शामक गाड़ी को काल किया। गया
शॉर्ट सर्किट  से आग लगने से रामनगर सेंट्रल बैंक शाखा तौलाहा में लाखों का नुकसान ।मशीनरी के साथ नोट भी जला ।पहले सुबह स्थानीय लोगों ने बैंक से धुआँ निकलता देख कर प्रशासन को दिए सूचना ।आग बुझाने में रामनगर थाना के एस0 आई0 राजकिशोर सिंह ने निभाई अहम भूमिका ।आग बुझने के बाद पहुंचा अग्नि शामक गाड़ी । स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से आग बुझा ।मौके पर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक राजीव कुमार,  एस0आई0 राजीव रंजन सिंह ,पुलिस बल  के साथ हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोग    आग बुझाने में किये सहयोग ।

0 Response to "रामनगर सेंट्रल बैंक मे आग लगने से लाखो नोट जल के खाक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4