
बंदरगाह परियोजना में मुआवजा राशि के लिए कागजात जमा नही करने पर एल0ए0 कोर्ट में जमा होगी राशि
आवश्यक सूचना
साहेबगंज में समदानाला बंदरगाह परियोजना अन्तर्गत सम्पर्क पथ निर्माण हेतु अधिगृहित भूमि एवं उसपर अवस्थित भवनों के रैयतों द्वारा बार-बार नोटिस निर्गत के बाद भी आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर मुआवजा प्राप्त नहीं गया है। त्वरित मुआवजा भुगतान के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय, साहेबगंज में दिनांक-15/09/2018 से 19/09/2018 तक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। सम्बंधित रैयतों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 19/09/2018 के पूर्व आयोजित कैंप में मुआवजा भुगतान प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अन्यथा मुआवजा राशि प्राप्त नहीं करने वाले रैयतों की भूमि एवं भवन की मुआवजा राशि को एल0ए0 कोर्ट (L. A. Court) में जमा कर दिया जाएगा और सम्बंधित जमीन को खाली कर एवं संरचनाओं को हटा कर जमीन पथ निर्माण हेतु एजेंसी को हस्तांतरित कर दी जाएगी। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी साहेबगंज श्री प्रभात शंकर ने दी।
0 Response to "बंदरगाह परियोजना में मुआवजा राशि के लिए कागजात जमा नही करने पर एल0ए0 कोर्ट में जमा होगी राशि"
एक टिप्पणी भेजें