-->
सिद्धांतों से समझौता स्वीकार नही:- विशाल

सिद्धांतों से समझौता स्वीकार नही:- विशाल

विजय कुमार शर्मा प,च,विहार

बेतिया:-राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रदेश प्रभारी विशाल कुमार मिश्र ने कहा की पश्चिम चंपारण इकाई ने विगत छात्र संघ चुनाव में आइसा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था एवं संयुक्त रूप से अपने प्रत्यासी मैदान में उतारा था.लेकिन चुनाव से महज आठ दिन पूर्व छात्र राजद एवं कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई भी गठबंधन में शामिल हो गयी.राष्ट्रीय आजाद मंच एवं महागठबंधन के अन्य छात्र संगठनों के विचारधारा बिल्कुल विपरीत है.राष्ट्रीय आज़ाद मंच अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं कर सकता है.लिहाजा मंच के कार्यकारणी समिति ने महागठबंधन से अलग होने का फैसला ले लिया हैं.और आगामी होने वाले छात्र संघ चुनाव में अकेले अपने बलबूते पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आजाद मंच अपने स्थापना काल से ही दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित,राष्ट्रहित एवं समाज हित में कार्य करते आ रहा है.मंच किसी दल या उनके नेता से किसी प्रकार का संबंध नहीं रखता.उन्होंने कहा कि अपनी भारतीय संस्कृति,सभ्यता,सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं आध्यात्मिक मूल्यों पर चलते हुए स्वयं को देश हित में समर्पित करना ही मंच का मुख्य लक्ष्य है.उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रदेश में चलाये गये सदस्यता अभियान में भारी संख्या में युवा छात्र मंच से जुड़े है.उनकी भागीदारी गुणवत्ता और वहनीय शिक्षा के लिए संघर्ष को मजबूत करेगी.उनके समर्थन के साथ हम शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार,अराजकता,आतंकवाद,भ्रस्टाचार,धर्मांतरण,भारतीय संस्कृति के विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्र एवं सांप्रदायिक एवं सामाजिक भेदभाव की शक्तियों के खिलाफ आंदोलन में नई ऊर्जा जोड़ सकेंगे.

0 Response to "सिद्धांतों से समझौता स्वीकार नही:- विशाल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4