-->
एसएसबी ने शराब व मारुति कार के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने शराब व मारुति कार के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने शराब व मारुति कार के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार।

विजय कुमार शर्मा बिहार

पूर्वी चंपारण/ कुंडवा चैनपुर बी कंपनी के बीसवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार के सुबह भारत नेपाल सीमा के महुलिया के पिलर संख्या P/4 नजदीक से नेपाल की ओर से आ रही एक मारुति भान के अंदर बोरे में छुपा कर रखे 1920 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जप्त मारुति कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR, 05P, 4351 है। पुष्टि करते हुए एसएसबी कैंप के कमांडर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति जिला पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र के दीपही गांव निवासी रामाशीष कुशवाहा का पुत्र लालबाबू कुशवाहा है। जिसको एक्साइज विभाग मोतिहारी को सौंप दिया गया है।
वहीं सीमा नजदीक गश्ती दल में
IHSP/GD अखिलेश कुमार यादव, HC/GD सुरेनचन्द्र मेंहदी, CH/GDअमित भगेल तथा अशोक कुमार जवान शामिल थे

0 Response to "एसएसबी ने शराब व मारुति कार के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4