
शौचालय निर्माण में बरती गई अनिमियता
सोमवार, 22 अक्टूबर 2018
शौचालय निर्माण में बरती गई अनिमियता
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बाल्मीकिनगर-स्थानीय अभियंत्रण संगठन बगहा 2 के द्वारा निर्माण शौचालय संवेदक बगहा के पंचायत संतपुर सोहरिया के वार्ड-12 मे निर्माण किया जा रहा है ! संवेदक के द्वारा निर्माण में लापरवाही बरते हुए देखा गया है !

संवेदक को आवंटन राशि 5.50(पांच लाख पचास हजार) रूपये के कार्य को अंजाम देने में दिन-रात एक करके पूरा करने में लगे हुए है ! संतपुर सोहरिया मे बन रहे शौचालय निर्माण में उपयोग किये गये सामग्री बालू लोकल, ईंट दो नंबर के साथ ही घटिया सीमेंट और छड के द्वारा निर्माण किया गया है ! शौचालय निर्माण मे किसी भी पदाधिकारी को कार्य स्थल पर मौजूद के साथ पंचायत के लोग भी नहीं नज़र आ रहे है ! शौचालय के निर्माण में बरती गई, लापरवाही स्थानीय ग्रामीणों को बाद में भुगतने के साथ ही अपनी व्यथा को वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाने का मार्ग पत्रकार मार्ग को अपनाया जाता है ! अगर समय रहते इस कार्य को नहीं ठीक ढंग से कराया गया तो कभी भी कोई हादसा घट सकती है, उस पश्चाताप के सिवा कुछ हाथ नहीं आएगा !
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बाल्मीकिनगर-स्थानीय अभियंत्रण संगठन बगहा 2 के द्वारा निर्माण शौचालय संवेदक बगहा के पंचायत संतपुर सोहरिया के वार्ड-12 मे निर्माण किया जा रहा है ! संवेदक के द्वारा निर्माण में लापरवाही बरते हुए देखा गया है !

संवेदक को आवंटन राशि 5.50(पांच लाख पचास हजार) रूपये के कार्य को अंजाम देने में दिन-रात एक करके पूरा करने में लगे हुए है ! संतपुर सोहरिया मे बन रहे शौचालय निर्माण में उपयोग किये गये सामग्री बालू लोकल, ईंट दो नंबर के साथ ही घटिया सीमेंट और छड के द्वारा निर्माण किया गया है ! शौचालय निर्माण मे किसी भी पदाधिकारी को कार्य स्थल पर मौजूद के साथ पंचायत के लोग भी नहीं नज़र आ रहे है ! शौचालय के निर्माण में बरती गई, लापरवाही स्थानीय ग्रामीणों को बाद में भुगतने के साथ ही अपनी व्यथा को वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाने का मार्ग पत्रकार मार्ग को अपनाया जाता है ! अगर समय रहते इस कार्य को नहीं ठीक ढंग से कराया गया तो कभी भी कोई हादसा घट सकती है, उस पश्चाताप के सिवा कुछ हाथ नहीं आएगा !