-->
बीएसएनएल कार्यालय भगवान भरोसे

बीएसएनएल कार्यालय भगवान भरोसे


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा अपने समस्त बाल्मिकीनगर उपभोक्ताओं को नेटवर्क के द्वारा एक-दूसरे से बातें करने के साथ ही आज के आधुनिक समय  में हर एक कार्य में नेटवर्क या लिंक से सभी   अन्य कार्य में अति आवश्यक में बढ़-चढ़ कर अपने भारत वर्ष में एक सरकारी कार्य विभाग में भारत-सरकार का अंग का हिस्सा बना हुआ है! कामेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग चौबीस वर्षो से बीएसएनएल कार्यालय बाल्मिकीनगर में रहने के साथ-साथ विभाग के कोई भी पदाधिकारी का ध्यान इस और नहीं आकर्षित के साथ ही कितने बार पत्राचार व पेपर में छपा है ,लेकिन किसी भी तरह का बीएसएनएल विभाग के अधिकारी टी.एम बेतिया को भी बाल्मिकीनगर जर्ज़र भवन के साथ ही रख-रखाव के बारे में बताया गया है ,लेकिन कोई भी पदाधिकारी इसे देख कर नज़र छुपा कर अपने कार्यालय वापस चले जाते है और हर कठिनाई कर सामना करते हुए कार्यालय में तैनात है !

0 Response to "बीएसएनएल कार्यालय भगवान भरोसे "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4