-->
क्रेच वर्करों के साथ कि गई बैठक पंचायत में हुई सम्पन्न

क्रेच वर्करों के साथ कि गई बैठक पंचायत में हुई सम्पन्न


क्रेच वर्करों के साथ कि गई बैठक पंचायत में हुई सम्पन्न।

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

बाल्मीकिनगर-भारत सरकार की महिला व बाल विकास मंत्रालय के द्वारा बाल्मीकिनगर से लेकर सभी गांवो में जा-जाकर नेशनल क्रेच योजना के बारे में जानकारी महिलाओं को दिया गया है। नेशनल क्रेच योजना के संगठन प्रभारी बीरेंद्र यादव ने बताया कि इस संस्थान के तहत महिला को अपने वार्डो के बच्चों को 0वर्ष से लेकर 06वर्ष के बच्चों को अपने केंद्र में रखने के साथ ही सभी बच्चों को क्रेच हेल्पर और क्रेच वर्कर पद देते हुए, ये केंद्र को संचालित करना है और बच्चों को केंद्र पर पोषाहार के साथ रखरखाव के साथ ही अग्रिम राशि का भुगतान,70प्रतिशत भारत सरकार,20प्रतिशत बिहार सरकार और 10प्रतिशत  ट्रस्ट के द्वारा भुगतान किया जायेगा। इस ट्रस्ट में गरीब महिलाओं के साथ ही असहाय महिला को विशेष ध्यान में रखते हुए सभी पंचायत में खोलने की सर्वेक्षण किया जा रहा और बिहार के जिला में गोपालगंज, सिवान,बेतिया के साथ ही मोतिहारी में भी सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

0 Response to "क्रेच वर्करों के साथ कि गई बैठक पंचायत में हुई सम्पन्न"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4