
10 बजे लेट नहीं 2:00 बजे भेंट नहीं बिना चिकित्सा अधिकारी के सहारे ही चलती है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
10 बजे लेट नहीं 2:00 बजे भेंट नहीं बिना चिकित्सा अधिकारी के सहारे ही चलती है पिपराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
विजय कुमार शर्मा बिहार
जिला शिवहर पिपराही प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार के रोज को निरीक्षण के दौरान अनेक समस्या को उजागर हुआ
1. वहां पर खड़े एंबुलेंस के निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस चालक धनंजय कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि एंबुलेंस में करीब 9 माह से AC खराब है इसके लिए विभाग को अनेकों बार सूचित कर चुके है परंतु विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया है
2. एंबुलेंस का सायरन भी 9 महीने से खराब है जिस कारण इमरजेंसी में भीड़ भरी इलाके में कठिनाई का सामना करना पड़ता है
3. गाड़ी का मोबील भी लिख करता है गाड़ी की कंडीशन खराब है जिस कारण कभी कॉल रास्ते में बंद हो जाती है
4.इस संबंध में एंबुलेंस के मैनेजर से पूछे जाने पर पल्ला झाड़ते हुए बताया कि चरण पहले यह खराब हुआ है इसे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा गाड़ी पुरानी है इसलिए बार-बार में कुछ ना कुछ खराबी होती है जिसे सुधार कर दिया जाता है
5.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है जिसकी आवश्यकता है इस कारण मरीज को एक्स-रे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए शिवहर जाना पड़ता है इस कारण मरीज को दो-तीन दिन का चक्कर लग जाता है
6.निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर 3: बजे करीब एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे पूछताछ के दौरान बताया गया कि आज डॉक्टर सुलेमान की ड्यूटी है परंतु आज नहीं आए हैं
*क्या कहते हैं अधिकारी*
7 *जब इस संबंध में सिविल सर्जन शिवहर दयानंद मलिक से पूछे जाने पर बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर कंटिन्यू रहना है जो डॉक्टर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुआ है उसके खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई की जाएगी*
8. *जब इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी अरशद अजित को दी गई तो बताया कि स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ करी कार्रवाई की जाएगी*
9. मरीजों से पूछे ने बताया कि साहब यहां पर दवाई मिल जाती है परंतु एक्सरे हम शिवहर से करवा कर लाए हैं
10.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराही में मात्र एक दंत चिकित्सक डॉक्टर सुलेमान पदस्थापित है
महिला चिकित्सक एक भी उपस्थित नहीं है जिस कारण महिलाओं के उपचार के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता है
11. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अंदर एक भी शौचालय के अंदर लाइट का बल्ब नहीं लगा हुआ है स्वास्थ्य केंद्र के छत पर रोशनी के लिए चार भोपार लाइट जो लगा हुआ है उसमें से एक भी नहीं जलता है सिर्फ दिखावे के लिए लगा हुआ है
12. स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम, मैनेजर ठाकुर विवेक सिंह एंबुलेंस चालक पाए गए।
0 Response to "10 बजे लेट नहीं 2:00 बजे भेंट नहीं बिना चिकित्सा अधिकारी के सहारे ही चलती है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र"
एक टिप्पणी भेजें