
हम संकल्प लेते हैं कि नये साल मे निगम राजनीति में स्वच्छता लाएंगे- पार्षद कन्हैया झा
हम संकल्प लेते हैं कि नये साल मे निगम राजनीति में स्वच्छता लाएंगे- पार्षद कन्हैया झा
देवघर -देवघर नगर निगम क्षेत्र के बम बम बाबा काँलोनी वार्ड नंबर 22में नये साल के अवसर पर एक बैठक रखा गया जिसमे पार्षद कन्हैया झा ने कहा कि सबसे राजनीति को स्वच्छ बनाना होगा और चाहे कोई भी जनता से काम करवाने के बदले घूस मांगता तो उसे तुरंत विरोध करना हम एक नया साल पर एक मुहिम चला रहे है
कि भष्ठाचार मुक्त हो अपना देवघर जिसमे हमे उमीद है कि जनता हमसे कदम से कदम मिला कर चलेगे और नगर निगम को भ्रष्ठाचार मुक्त करेगे
युवाओं ने स्वच्छ राजनीति के एक महाअभियान में अपनी भागीदारी निभाई।
नये साल के अवसर पर बेमिसाल अभियान है।
प्रधानमंत्री आवास योजना एक अच्छी योजना है, लेकिन इसका लाभ लोगों को मिल रहा हैं। मेरे वार्ड में ऐसे बहुत गरीब लोग है जिनका मुटेशन कोई कारण बस नही हुआ है और मकान कच्चे है उन्हें भी लाभ दिलाएगे
जिन्हें कोई भी मदद नहीं दी गई है। उसे भी लाभ दिलाएगे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लोगों को लाभ मिल रहा है। भविष्य में हम ऐसी सरकार और ऐसे जनप्रतिनिधि चाहेंगे कि वह कम से कम अच्छी सोच रखकर सभी के हित में बात करें। सामाजिक समरसता का ताना-बान बने मैं इस अभियान से जुड़कर स्वच्छ राजनीति की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लेता हूं।
कन्हैया झा ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक मायने विकास हो रहे और राजनीति बदले हुए हैं। वर्तमान राजनीति विपक्ष केवल पार्टीगत विचारधारा पर टिक गई है। योजनाओं के क्रियान्वयन किया जा रहा है । जन प्रतिनिधि विकास के विचारधारा पर केंद्रित है राजनीति की स्वच्छता के लिए स्वयं योगदान देंगे। जिसके लिए हम चेंजमेकर के रूप में अब स्वयं अपने कदम बढ़ाएंगे।
श्री झा ने कहा कि आज नव वर्ष है
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आपके परिवार, समाज और देश मेंं सुख, शांति और समृद्धि का उजाला फैले, हम सभी यह कामना करते हैं। आज हम यहां पर एक विशेष उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। बात हमारी, आपकी, इस देश की है। एक आह्वान है राजनीतिक चेतना का।
हम सबको समझ लेना चाहिए कि जब तक हम राजनीति को गंदा मानकर इससे भागते रहेंगे। देश मे एक एक अच्छा सरकार है और राज्य मे भी अच्छा सरकार है विरोधी फिर भी कुछ से कुछ जनता को कह रहे है विपक्ष सिर्फ स्वार्थी तत्व नीचे से ऊपर तक राजनीति पर कब्जा करना चाहता है हमे लगता है कि अभी सासंद विधायक दोनो काम करने वाला है
हम सब अपने प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा लोकसभा में भेजते हैं। उनसे ही सरकारें बनती हैं।
और इनसे हम पर शासन चलता है। अभी चुनावी मौसम है इसलिए विपक्ष कुछ से कुछ बात कर रहे है 60कोग्रेस की सरकार रही विकास क्यो नही किए अभी कह रहे है कि मेरे सरकार आएगी तो किसान को विशेष ध्यान देगे और मध्यवर्गीय को इतना दिन क्यो नही दिए यह सिर्फ चुनावी भाषण इतना दिन से जनता को
हम राजनीति को अपने लिए उचित नहीं मानते, हम दूसरों को वोट देने तक सीमित हैं। इसका नुकसान यह हुआ कि राजनीति में सक्रिय रहने वाले लोगों में ऐसे तत्वों की संख्या बढ़ गई। जिनके लिए यह सेवा नहीं बल्कि मेवा हासिल करने का माध्यम है।
राजनीति में अपराधियों, पंूजीपतियों, लुटेरों का झुंड बढऩे के जिम्मेदार हम हैं। क्योंकि हमने अपने लिए राजनीति से दूरी की लकीर खींच दी है। इसका नुकसान भी हमने देख लिया। सभी दलों में पाएंगे कि जो लोग सिर्फ विकास की बात करें, शिक्षा की बात करे। महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करें। बड़े-छोटे सबके लिए समान कानून की बात करे। उन्हें समर्थन नहीं मिलता। देश मे स्वार्थी तत्वों का जमघट है। अब यह तस्वीर बदलनी चाहिए। आप भले ही किसी भी राजनीतिक दल की विचारधारा से प्रभावित हों, लेकिन मोदी सरकार सही मे विकास कर रही हैं और राज्य सरकार भी बस सक्रिय हो जाइए। आप राजनीति में सक्रिय हुए, तो बाकी अच्छे लोगों की हिम्मत खुलेगी। यह कारवां बढ़ेगा, स्वार्थ की राजनीति करने वालों के हौसले पस्त होंगे।
अच्छे लोगों को राजनीति से जोडऩे के लिए उन्हें राजनीति में सक्रिय करने के लिए राजनीति को स्वच्छ करने के लिए हमने चेंजमेकर बदलाव के नायक, सामाजिक महाअभियान चलाया है। अगर आप इस विचार से सहमत हैं कि स्वच्छ राजनीति के लिए जिम्मेदार नागरिकों का सक्रिय होना जरूरी है। तो आप खुद बदलाव के नायक या चेंजमेकर के रूप में नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
यदि आपको लगता है कि आप इस तरह के बजाय एक वालंटियर के रूप मेें योगदान दे सकते हैं, तो इसका भी विकल्प है। आप मार्गदर्शक या मेंटर अपने मोबाइल के माध्यम से इस अभियान से जुड़ सकते हैं। एक बार खुद को बदलाव के नायक या वालंटियर के रूप में रजिस्टर करने के बाद हम आपको कुछ तौर तरीके बताएंगे। जिससे आप जनता की नजरों में, अपने समाज, विधानसभा क्षेत्र, जिले और प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों के लिए प्रेरक बन सकेंगे। अपना बेहतर योगदान दे सकेंगे।
मौके पर अमृत मिश्रा, ललन पांडे, गुड्डू झा, डिस्को जी, उदय शंकर भगत, रंजीत वर्मा, ऋषिकेश मिश्रा, निशांत कुमार, विक्की ठाकुर, राहुल दूारी, प्रीतम खवाड़े, संतोष झा, संजीव झा,श्याम कुमार निर्मल झा, विजय बलियासे, अजीत कुमार, प्रितम झा, हरेन्द्र चौधरी ,गुलशन कुमार, सोनू सिंह आदि मौजूद थे
0 Response to "हम संकल्प लेते हैं कि नये साल मे निगम राजनीति में स्वच्छता लाएंगे- पार्षद कन्हैया झा"
एक टिप्पणी भेजें