
आग लगने से मवेसी सहित लाखों की सम्पति जल कर राख
ब्रेकिंग न्यूज़ रामगढ़वा पूर्बी चम्पारण
आग लगने से मवेसी सहित लाखों की सम्पति जल कर राख
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
रामगढ़वा। देर रात थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के बेलासपुर गाँव मे धर्मीनिया स्टेशन के पूरब में शेख मनीर के घर मे अचानक आग लगने से आठ मवेसी समेत लाखों की सम्पति जल कर खाक हो गई । शेख मनीर ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ मेरा घर है। सड़क के पूरब साइड में रात में सोया था। तभी लगभग साढ़े ग्यारह बजे मुझे बांस के फटने की आवाज सुनाई दी। मैं फौरन उठकर बाहर आया तो देखा कि मेरे सामने वाले घर मे आग पूरी तरह से पकड़ लिया था। मैं खुद बुझाने की कोशिश करने लगा और हो हल्लाह शुरू कर दिया । जब तक लोग आते तब घर एक भैंस, एक भैंस का बच्चा और छः बकरी जल चुकी थी । पूरी तरह से मेरा यह घर रख हो चुका है। वही स्थानीय पंच प्रतिनिधि शेख नुरैन ने कहा कि जब हमलोग हल्ला सुने तो आए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। और सब कुछ जल कर राख हो चुका था।
0 Response to "आग लगने से मवेसी सहित लाखों की सम्पति जल कर राख"
एक टिप्पणी भेजें