
मुखिया प्रतिनिधि एवं वार्ड सदस्यों को व्यवहार परिवर्तन एव मॉडल शौचालयों के लिए प्रेरित करने के लिए एक बैठक की गयी
मुखिया प्रतिनिधि एवं वार्ड सदस्यों को व्यवहार परिवर्तन एव मॉडल शौचालयों के लिए प्रेरित करने के लिए एक बैठक की गयी।
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
नरकटियागंज:- नरकटियागंज प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज सुगौली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लौकरिया में माननी मुखिया प्रतिनिधि जटाशंकर पासवान एव वार्ड सदस्यों को व्यवहार परिवर्तन एव मॉडल शौचालयों के लिए प्रेरित करने के लिए एक बैठक की गयी।।बैठक में प्रखण्ड समन्वयक विनय कुमार राय ने वार्ड सदस्यों को अधूरा शौचालय को पूर्ण कराने के लिए कहा ।नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने सभी को दो लीच पीट वाले अधिक से अधिक बनवाने के लिए कहा ।मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी को अपने व्यवहार परिवर्तन एवं मॉर्निंग फॉलो अप एवं इवनिंग फॉलो अप करने के लिए कहा।ताकि लोगों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाया जा सके।इस अवसर पर उपमुखिया राकेश शुक्ला, सुखल साह ,गुल्ली राम ,वशिष्ठ कुशवाहा ,कुर्बान सिद्दीकी, सनोज यादव ,विशुन चौधरी, प्रभु साह ,बिनोद राम ,मंटू राम,यूनुस मियां, एव इंदिरा आवास सहायक अविनाश कुमार उपस्थित थे ।
0 Response to "मुखिया प्रतिनिधि एवं वार्ड सदस्यों को व्यवहार परिवर्तन एव मॉडल शौचालयों के लिए प्रेरित करने के लिए एक बैठक की गयी"
एक टिप्पणी भेजें