
बिकाश मंच ने कल रैली को लेकर कसी कमर
पश्चमी चम्पारण बिकाश मंच ने कल रैली को लेकर कसी कमर
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
कल दिनाक 9 जनवरी दिन बुधवार को अपनी बिभिन मांगों को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है संस्था के अध्यक्झ सह संस्थापक रबी उपाधयाय ने बताया कि यह मांग हमारी नही आम जनता की है जिस लड़ाई को लेकर मैं पूरी तरह से कमर कस लिया हु वही पश्चमी चम्पारण बिकास मंच के संगठन प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि यह रैली हमलोगों की प्रखण्ड बगहा 2 के रामपुर चेक नाका से होते हुये बगहा सेमरा चौतरवा रातवाल रामनगर लौरिया होते हुए पूरे बगहा अनुमण्डल केक्षेत्रो में घूमेगी । एवं पश्चमी चंपारण बिकाश मंच के मीडिया प्रभारी एवं बिहार संवाददता श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी टीम की मांग है कि बगहा को जिला बनाया जाय ससमय किसानों का भुगतान हो गन्ने की मूल्य में बृद्धि हो सीझा सुधार हो तथा अन्य मांगों को लेकर बिहार सरकार से मांग की गई थी जिसको लेकर यह रैली प्रदर्शन का मंच ने निर्णय लेकर कर रहा है साथ ही सभी मंच के कार्यकर्ता ने अब यह ठान लिया है कि इस बार अगर 2019 में बगहा जिला नही तो बगहा में वोट नही ।
0 Response to "बिकाश मंच ने कल रैली को लेकर कसी कमर"
एक टिप्पणी भेजें