-->
विभागीय लापरवाही के कारण किसानों की सौ एकड़ से अधिक फसल पानी में डूबी

विभागीय लापरवाही के कारण किसानों की सौ एकड़ से अधिक फसल पानी में डूबी

विभागीय लापरवाही के कारण किसानों की सौ एकड़ से अधिक फसल पानी में डूबी

विजय कुमार शर्मा बिहार

कोटवा  थानाक्षेत्र के पोखरा गांव के वार्ड संख्या 9 के किसानों के लिए आफत बन कर आई । तिरहुत मुख्य नहर के दीपउ के पास से निकले केसरिया राजपुर माइनर का बांध सुबह टूट गया । पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि देखते देखते बांध 15 फुट तक टुट गया ।जब किसानों को इसकी सूचना मिली अपने खेतों की तरफ दौडे । परंतु बेबस किसान देखते रहे और उनके सैकड़ों एकड़ गेंहू , सरसों ,आलू तथा दलहन की फसलें डूब गई। सूचना पर पहुचे सीओ संजय कुमार रजनीश ने विभागीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी।  बावजूद इसके कोई पदाधिकारी उक्त स्थल पर नही पंहुचा । बाद में सीओ ने मुख्य नहर के जल निकास द्वार को बन्द करवाया । तब तक किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकि थी । हालांकि आक्रोशित किसानों को  सीओ ने फसल क्षति पूर्ति का आश्वासन देकर शांत कराया ।इससे पूर्व किसानों ने आरोप लगाया था कि इसी जगह पर गत अक्टूबर महीने में बांध टुटा था और धान की फसल बर्बाद हो गई थी ।उस समय भी गंडक के अधिकारियों ने फसल क्षति पूर्ति का आश्वासन दिया था परंतु वह अबतक नही मिला । सब कुछ खत्म होने के बाद आये विभागीय संवेदक ने जल बहाव को रोकने की कार्रवाई शुरू कर दिया । यों तो विभागीय स्तर पर पीड़ित किसानों की सूची बनाई जा रही है । परंतु मुख्यरूप से पीड़ित किसानों में शम्भू प्रसाद यादव, सिपाही राय, मदन राय, मोहन प्रसाद यादव, जिनिश राय, मैनेजर यादव,चंद्रिका राय सहित दर्जनों किसान शामिल हैं ।

0 Response to "विभागीय लापरवाही के कारण किसानों की सौ एकड़ से अधिक फसल पानी में डूबी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4