-->
बाल संसद को किया गया सशक्त

बाल संसद को किया गया सशक्त

बाल संसद को किया गया सशक्त

प्रखंड बगहा-2 के संकुल संसाधन केन्द्र राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय - रतनपुरवा के प्रांगण में आज बाल संसद के विभिन्न सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागी सोनबरसा, बैराटी उर्दू एवं रतनपुरवा के सभी मनोनीत छात्र सदस्य भाग लिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संकुल समन्वयक श्रीकांत यादव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है बच्चे अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को भली-भांति जाने ताकि विद्यालय संचालन में गुणात्मक वृद्धि हो सके। विद्यालय संचालन में शिक्षकों के साथ - साथ बच्चों की भी अहम भूमिका होती है बच्चे जब शस्कत होगे तो विद्यालय का संचालन भी बेहतर होगा।
  वही कल राजकीय प्राथमिक विद्यालय - मोईदपुर रोबरटोली, पकडीहार एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय - मर्यादपुर के बाल संसद के मनोनीत छात्र सदस्यों के अधिकारों एवं दायित्वों की जानकारी दी जाएगी।
      मौके पर उक्त विद्यालयों से आए संयोजक शिक्षक हिफिजूर रहमान, नौशाद अल्ली एवं पुष्पांजली कुमारी के साथ - साथ छात्र/छात्राएं उपस्थित  रहे।

0 Response to "बाल संसद को किया गया सशक्त"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4