
वाल्मीकिनगर -फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गण्डकी माता की 59 बी महाआरती सह होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन।
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवाला घाट त्रिवेणी धाम नेपाल परिसर में फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 59 वीं महाआरती सह होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कोटी होम आश्रम त्रिवेणी धाम नेपाल के पीठाधीश्वर संत गुरु वशिष्ट जी महाराज, श्री गणेशा मोशन पिक्चर्स के निर्माता रंजन सिंहा, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, अभिनेता डी आनंद ,ठूठीबारी विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार, शिक्षाविद राधेश्याम पांडे, नेपाल के पार्श्व गायक राम श्रेष्ठ ,मुक्तिनाथ विकास बैंक के प्रबंधक परशु नारायण मांझी, समाजसेवी छबिलाल चौधरी, नेपाल के संगीत निर्देशक केदारनाथ पांडे, तथा थारु कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होम लाल प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया । मुख्य अतिथि श्री रंजन सिन्हा ने संबोधन के क्रम में कहा कि आज का दिन बुराइयों को जलाने का दिन है । फाल्गुन पूर्णिमा के दिन संगम तट पर महाआरती और होली मिलन समारोह के माध्यम से भारत नेपाल दोनों देशों के लोग एक दूसरे से गले मिलकर प्रेम भाईचारा का संदेश दे रहे हैं । यह सुखद और ऐतिहासिक क्षण है। नेपाल के गायक राम श्रेष्ठ ने नए कलाकारों के लिए इस मंच को वरदान बताया । जिसके माध्यम से भारत नेपाल के कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिल रहा है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश से आए श्री दुर्गा प्रसाद ने कहा कि होली ऐसा पर्व है जिसमें हम दुश्मन से भी गले मिलते हैं । स्वच्छता का संदेश देती है होली । प्रबंधक श्री परशु नारायण ने देश की आर्थिक समृद्धि पर बल दिया । और लोगों को बैंक और बचत विषय पर समझाते हुए बताया कि हमें आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए मेहनत करना और इमानदारी का पाठ पढ़ना चाहिए । हनुमान सेवा समिति के संयोजक श्री पांडे ने कहा कि संगम तट पर आयोजित होने वाली इस महाआरती कार्यक्रम से भारत नेपाल के सांस्कृतिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं । भारत नेपाल की मैत्री जन्म जन्मांतर तक बनी रहे हम ऐसी कामना नारायणी माता से करते हैं । थरुहट की गायिका गीता राय ने गंगा तेरा पानी अमृत आदि कई हिंदी भोजपुरी भजनों द्वारा श्रद्धालु भक्तों का मन मोह लिया । स्वरांजलि सेवा संस्थान की गायिका आशा साहू एवं कुमारी संगीता ने समवेत स्वर में कई भजनों को प्रस्तुत किया । पार्श्वगायक राम श्रेष्ठ के नेपाली भजनों पर देर तक तालियां बजती रही ।अभिनेता एवं कार्यक्रम के संस्थापक श्री डी.आनंद द्वारा प्रस्तुत भजनों द्वारा वाल्मीकि धाम और त्रिवेणी धाम की महिमा को प्रस्तुत किया गया । उभरते गायक एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने माता पिता की सेवा पर आधारित भजनों की प्रस्तुति करके लोगों को भावुक कर दिया । ठूठीबारी विकास मंच के अध्यक्ष श्री आशुतोष ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है । संस्था द्वारा विगत 8 वर्षों से इंडो नेपाल बॉर्डर पर घूम घूम कर दिव्यांगों को सुबह शाम निशुल्क भोजन प्रदान किया जाता है। श्री गणेशा मोशन पिक्चर्स के निर्माता श्री रंजन सिंहा एवं निर्देशक राहुल के श्रीवास्तव के सौजन्य से आगत अतिथियों को अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया । त्रिवेणी धाम के भक्त राजेश निगम ने महाप्रसाद का इंतजाम किया । सुर आंगन संगीत एवं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र डुमरिया स्टेट रामनगर के गायक प्रभात रंजन द्वारा दिव्यांगों के भोजन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई। महाराजगंज उत्तर प्रदेश से आए मुख्य गायक श्याम देव साहनी ने कार्यक्रम के अंत में भक्ति मय होली गीतों की प्रस्तुति करके श्रद्धालु भक्तों को नाचने और झूमने के लिए मजबूर कर दिया । दोनों देशों के लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर संगम तट पर स्वच्छता पूर्ण होली का संदेश दिया । गंगा मैया की जय, सदानीरा की जय, त्रिवेणी धाम की जय, नारायणी गंडकी माता की जय आदि जयकारों से आयोजन स्थल गुंजायमान रहा । नेपाल प्रहरी द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। कतर दोहा से आई श्रीमती वंदना पांडे ने इस महाआरती कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की । श्रीमती सीरीन पांडे ने हर संभव सहायता प्रदान करने का वचन दिया । सूर्यास्त के पश्चात ढोल मजीरा करताल शंख की मधुर ध्वनि के बीच नारायणी माता की महाआरती की गई । मंच संचालन डी .आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने किया । इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों में - समाजसेवी तारा बाश्याल ,सत्येंद्र छेत्री ,दीपक चांपा गायी, हरी नेउपाने, जीवनमुक्त आनंद सरस्वती जी महाराज , शिक्षक उमेश दुबे, समाजसेवी राम अवध मिश्रा ,राजन राय, कृष्णा आर्य, अनिल राय, गायक श्याम देव साहनी, प्रेम सागर बाबा, आचार्य नीलकंठ जी महाराज ,विजय कुमार शर्मा, गायक रोहित कुमार, समाजसेवी अजय भक्त, वाल्मीकि डूंगा ताल घाट समिति के अध्यक्ष जीवधन मल्लाह, स्वरांजलि सेवा संस्थान की अध्यक्ष अंजू देवी ,गीतकार एवं गायक दिलीप जसवाल ,नेपाल की कवित्री शोभा पांडे, नीरज सोनी, एवं गुटन शर्मा के नाम उल्लेखनीय है । श्री नारायणी गंडकी माता महा आरती व्यवस्थापन समिति त्रिवेणी धाम नेपाल के संतो ने शांति पाठ करके कार्यक्रम को विराम दिया ।
0 Response to "वाल्मीकिनगर -फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गण्डकी माता की 59 बी महाआरती सह होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें