-->
कालाबाजारी मामलें में फरार चल रहे अभियुक्त के घर बथवरिया थाना की पुलिस ने रविवार को कुर्की कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत होने पर मजबूर कर दिया है।

कालाबाजारी मामलें में फरार चल रहे अभियुक्त के घर बथवरिया थाना की पुलिस ने रविवार को कुर्की कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत होने पर मजबूर कर दिया है।


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

मालूम हो कि इस पुलिसिया कारवाही से अन्य अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।गौरतलब हो कि बथवरिया थाना क्षेत्र के चंद्राहाँ रूपवलिया पंचायत स्थित कचहरी टोला निवासी प्रह्लाद यादव के पुत्र ललन यादव के घर से करीब तीन माह पूर्व में बगहा एक बीडीओ शशिभूषण सुमन के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान करीब एक हजार तीन सौ लीटर से ज्यादा केरोसिन तेल बरामद किया गया था।जिसके तहत पुलिस ने ललन यादव को अभियुक्त बनाकर स्थानीय थाने में कांड संख्या 249/18 दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है ।काफी तलाश के बावजूद भी अभियुक्त आज तक प्रशासन को चकमा देने में कामयाब रहा है।जिसके तहत न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने अभियुक्त के दरवाजे पर पहले तो इश्तेहार चिपकाकर न्यायालय में उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था।परन्तु अभियुक्त ने आज तक न्यायालय में उपस्थित होना मुनासिब  नही समझा।न्यायालय भी थक हार कर कुर्की करने का आदेश जारी  स्थानीय थानाध्यक्ष को निर्गत कर दिया।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश के आलोक के तहत रविवार को आरोपी ललन यादव के घर की कुर्की किया गया है।

0 Response to "कालाबाजारी मामलें में फरार चल रहे अभियुक्त के घर बथवरिया थाना की पुलिस ने रविवार को कुर्की कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत होने पर मजबूर कर दिया है।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4